भूमि का आनलाईन रसीद निर्गत कराने को लेकर सात महीने से अंचल कार्यालय के चक्कर लगा रहे अर्जुन सिंह करेंगे आमरण अनशन, नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार : विशनपुर पंचायत के बारा निवासी अर्जुन सिंह ने कहा की नौडीहा अंचल पदाधिकारी द्वारा आनलाइन रसीद नहीं निर्गत कर रहे है जिसके खिलाफ अब अंचल कार्यालय के गेट पर 15/01/2021 से आमरण अनशन पर बैठेंगे । उन्होंने कहा कि खाता संख्या 42,21'12,प्लोट न० 110,112,212,229,234,240,239,261,8,245,व 252 रकबा 3,27 का आनलाइन चढाने व सरकारी रसीद कटवाने के लिए आवेदन दिया था सात महीने से लगातार तारीख पर तारीख मिल रहा है अंचल पदाधिकारी के आवास से लेकर अंचल कार्यालय तक दौड़ते दौड़ते थक गये पर आज तक रसीद निर्गत नहीं हुआ जिसके बाद अब थक हारकर आमरण अनशन पर बैठने को ठाना है वहीं कहा कि इस विषय पर अनुमण्डल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर आनलाईन रसीद निर्गत नहीं होता तब तक आमरण अनशन करेंगे
Comments
Post a Comment