पेड़ से टकराई बाइक ,चालक की मौत,एक घायल,हरिहरगंज
हरिहरगंज पलामू। थाना क्षेत्र के ढाब चौखटवा मोड़ के समीप एनएच 98 पर शनिवार को तेज गति से जा रहे बाइक रोड किनारे स्थित पेड़ से टकरा गयी। बाइक चला रहे 22 वर्षीय युवक पंकज कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि पीछे बैठे प्रदीप कुमार 23 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएससी में इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है। मृतक तथा घायल दोनों छतरपुर थाना के पिछुलिया गांव के रहने वाले हैं। सूचना के बाद हरिहरगंज और पीपरा थाना के पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और हरिहरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया की दो युवक बाइक से छतरपुर की ओर जा रहे थे, तभी तेज गति होने के कारण बाइक पेंड़ से टकरा गयी। जिससे एक को मौत हो गयी दूसरा घायल हो गया।
Comments
Post a Comment