Posts

Showing posts from November, 2020

हरिहरगंज-हुसैनाबाद विस क्षेत्र में धान क्रय केंद्र खोलने की मांग

Image
हरिहरगंज पलामू । राजद के प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार यादव ने पलामू उपायुक्त से हरिहरगंज- हुसैनाबाद विस क्षेत्र के सभी प्रखंडों में अविलंब धान क्रय केंद्र खोलने की मांग की है। श्री यादव ने सोमवार को हरिहरगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि कोविड-19 के कारण हर ओर निराशा है। वहीं किसान की मेहनत और अच्छी मानसून होने के कारण पैदावार बढि़या हुयी है। ऐसे में किसानों को धान का उचित समर्थन मूल्य हासिल करने के लिए समय पर पर्याप्त धान क्रय केंद्र खोलने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि ससमय व पर्याप्त धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसानो को औने-पौने दाम में धान बेचना मजबूरी बन गयी है। किसान शोषण के शिकार हो रहे हैं। किसानों को जब धान की बिक्री करने की जरूरत होती है। उस समय तक सरकारी स्तर पर धान की खरीदारी नहीं हो पाती। ऐसे में किसानों को बिचौलियों के हाथों धान बेचना मजबूरी हो जाती है। उन्होंने विस क्षेत्र के हरिहरगंज, पीपरा, हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज प्रखंडों में ससमय धान की केंद्र खोलने की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर धान क्रय केंद्र नहीं खोला गया तो राज...

बिचौलिए ने पीएनबी खाताधारियों के नाम पर निकाले फर्जी ऋण, बैंक से नोटिस मिलने पर हुआ खुलासा

Image
हरिहरगंज पलामू। प्रखंड के पीएनबी शाखा सुलतानी के कई खाताधारियों के नाम पर फर्जी तरीके से कुछ बिचौलियों द्वारा सोलर लाइट  के नाम पर ऋण निकासी कर लेने का मामला उजागर किया है।इस सम्बन्ध में खड़गपुर पंचायत के खड़गपुर निवासी ब्रजेश राम, सकुंतला देवी, बिनोद चौधरी, लखन महतो और कटकोमा  गांव के रेवंती देवी सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि सोलर लाइट के नाम पर हम लोगों के द्वारा किसी तरह का कोई लोन नहीं लिया गया है। बावजूद इसके बैंक द्वारा ऋण वसूली के लिए नोटिस निर्गत किया गया है। बिनोद चौधरी ने बताया कि मेरे बचत खाते से बैंक द्वारा ऋण की किस्त चुकाने के एवज में 10 हजार रूपए की राशि काट ली गई है जो अनुचित है।भुक्तभोगियों ने इसकी लिखित शिकायत बीडीओ जागो महतो से करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।इस सम्बन्ध में बीडीओ जागो महतो ने कहा कि भुक्तभोगियों के लिखित आवेदन के आलोक में मामले को संज्ञान में लिया गया है।जांचोपरांत जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर अग्रतर कानूनी कार्रवाई के लिए उपायुक्त पलामू को प्रतिवेदन सौंपा जाएगा। वही शाखा प्रबंधक रामेश्वर प्रसाद से पूछे जाने पर बताया कि यह ...

छत्तरपुर अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

Image
निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है इसके तहत छत्तरपुर प्रखण्ड में विशेष शिविर का आयोजन आज 28 नवम्बर को किया गया।  इस दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी- सह- अनुमंडल पदाधिकारी श्री एनपी गुप्ता ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सभी 335 मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है जहां पर दावा/आपत्ति प्राप्त करने हेतु निर्धारित अवधि में सभी बीएलओ, सुपरवाइजर को मतदान केंद्र में निश्चित रूप से उपस्थित रहकर दावा/ आपत्ति प्रारूप 6, 7, 8 एवं 8 क को प्राप्त करेंगे।  अनुमंडल पदाधिकारी ने मतदान केंद्र भ्रमण के क्रम में मध्य विद्यालय के प्रवेश स्थल पर गंदगी का अंबार को देखा तथा अवैध रूप से चार वाहन मध्य विद्यालय के अंदर पार्क किए गए थे। अनुमंडल पदाधिकारी श्री एनपी गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंचल अधिकारी को नगर पंचायत के सहयोग से मध्य विद्यालय की सफाई...

चेकनाका के समीप स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बचे सवार ,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज : शहरी क्षेत्र के वन विभाग के चेकनाका  के समीप एनएच 98 पर गुरुवार की देर रात स्कार्पियो JH 10 BR 2839  दुर्घटनाग्रस्त हो गई । हालांकि इसमें सवार बाल बाल बच गये । वहीं स्कार्पियो चालक और एक सवार को चोटें आईं हैं । बताया जाता है कि रात्रि दो बजे सभी छतरपुर की ओर से एक तिलक समारोह से बिहार के औरंगाबाद जिले के पवई गांव लौट रहे थे । तभी चेकनाका के समीप पहले से खड़े अज्ञात हाइवा में पीछे से स्कार्पियो की टक्कर हो गई । वहीं आसपास के कई लोगों ने बताया कि वन विभाग के समीप चालान को लेकर एनएच 98 पर हाइवा ट्रक रूकती है । इस दौरान कई ट्रकों का पार्किंग लाईट नहीं जलने के कारण तेज रफ्तार में पीछे से आ रहे वाहनों को पता नहीं चल पाता है । जिससे आये दिन उक्त स्थान पर सड़क दुर्घटना होते रहती है । घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।

तिलक चढा कर लोट रहे कार ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर लड़की का पिता सहित तिन सदस्यों की मौत,छतरपुर

Image
छतरपुर एनएच 98 डाल्टेनगंज औरंगाबाद मुख्य पथ पर छतरपुर थाना क्षेत्र के महिंद्रा पेट्रोल पंप के पास कल देर रात सड़क पर खड़े ट्रक से एक कार की टक्कर हो गयी. इस घटना में कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी. मरने वाले सारे लोग एक ही परिवार के हैं. सभी तिलक चढ़ा के लौट रहे थे. इनमें लड़की के पिता भी शामिल हैं. घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के नबीनगर निवासी संजय प्रसाद व उनके परिजन अपनी बेटी का तिलक चढा कर डालटेनगंज से लोट रहे थे इस घटना में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई  तथा दो घायल ब्यक्तियों को पुलिस के सहयोग अनुमण्डल अस्पताल भेजा जहाँ डाक्टरों ने  मृत घोषित कर दिया और वही दो लोगों का शव कार का बाडी काट कर निकाला गया जिस ट्रक के पीछे वाले हिस्से में कार की टक्कर हुई वह खराबी के कारण पिछले छह दिनों से एनएच पर खड़ा है. इस दुर्घटना के कुछ घंटे पहले ही छतरपुर निवासी राजेंद्र साहू का पुत्र भी इसी ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गया था. जिसका इलाज पी०एम०सी०एच० मेदनीनगर में चल रहा है. लोगो ने बताया कि छत्तीसगढ़ से बि...

बीडीसी के बैठक में पंचायत समिति फंड खर्च करने का लिया गया निर्णय,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट हरिहरगंज पलामू। हरिहरगंज प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख संतोषिया देवी की अध्यक्षता में की गई। उपस्थित कई विभाग के पदाधिकारी व पंचायत समिति सदस्यों को बीडीओ जागो महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत समिति के फंड में करीब 28 लाख रूपये की राशि आई है। इस राशि को दो तरह की योजनाओं में खर्च करना है । पहला टाइड 50 फीसद राशि व अनटाइड मे 50 फीसद राशि खर्च करनी है। उन्होंने प्रखंड के सभी पंचायतों को इस तरह की योजना से आच्छादित करने के लिए विभागीय निर्देश की जानकारी दी । इसके लिए पंचायत समिति सदस्यों द्वारा चयनित योजना सूची अनुमोदन से पहले सत्यापित करने की बात कही। उन्होंने बताया कि लाभुक समिति का चयन पंचायत समिति द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही अगली बैठक की तिथि चार दिसंबर को निर्धारित की गई । मौके पर प्रधान सहायक आजम वेग, जेई हरीश कुमार, विपिन राय, सहायक बसंत राम, अलीम अंसारी, पंसस अमित कुमार सिंह, रामजी पासवान, हीरालाल यादव ,अजमेरून निशा, बिन्दा देवी , अखिलेश पासवान,युगेश्वर मेहता आदि मौजूद थे ।

नगरीय सुविधा के बिना होल्डिंग टैक्स का पूर्व विधायक ने किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू। हरिहरगंज हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने  गुरुवार को अपने आवास पर  प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर हरिहरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में नगरीय सुविधा दिए वगैर होल्डिंग टैक्स वसूली करने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है।इस कारण केंद्र तथा राज्य की सरकारें विभिन्न प्रकारों की टैक्स तथा ॠण वसूली नहीं कर रही है। परंतु हरिहरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में विलंब शुल्क के साथ वसूली अव्यवहारिक है। जिस कारण लोगों का आक्रोश भी इसे लेकर गहराता जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहरहाल इस क्षेत्र के लोग जल निकासी , स्वच्छ पेयजलापूर्ति नहीं होने जैसे कोई समस्याओं से जूझ रहा है। गंदे पानी जमाव होने से लोग एक साथ कई तरह की समस्याओं से जूझने को विवश हैं।इसलिए पहले यहां के लोगों को नगरिय सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही पहली चुनाव सम्पन्न होने के बाद ही सरलता पूर्वक होल्डिंग टैक्स वसूला जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो जनहित में इसे लेकर वे जन आंदोलन करने को भी बाध्य होंगे ।जिसकी सारी जवाबदेही सरकार और प्रशासन ...

हरिहरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गरीब लोगों को मिलेगा निःशुल्क होल्डिंग नंबर : एसडीओ

Image
हरिहरगंज पलामू। प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को छतरपुर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी जागो महतो , जनप्रतिनिधियों व नगर पंचायत के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अमृतेश कुमार सिंह के साथ विशेष बैठक की। जिसमें अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए गए। साथ ही इससे सम्बन्धित कई भ्रांतियों को भी दूर किया। उन्होंने  बताया कि  250 स्क्वायर फीट तक बने घरेलू आवास के लिए और खाली जमीन पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। जबकि मंदिर मस्जिद, श्मशान घाट,कब्रिस्तान, सहित सभी सार्वजनिक स्थलों का निशुल्क होल्डिंग नंबर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि होल्डिंग नंबर महत्वपूर्ण वैधानिक दस्तावेज है। घरेलू आवास पर वार्षिक 70 पैसे प्रति स्क्वायर फीट होल्डिंग देय है जिसमें 25 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। उन्होंने असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि अभी तक एक भी ट्रेड लाइसेंस नहीं काटा गया है। जबकि इसके लिए पहले ही फार्म वितरण किया जा चुका है। जो  बड़े व्यवसाई होल्डिंग नंबर के लिए तत्परता नहीं दिखा रहे हैं वैसे व्यवसायियों को चिन्हित करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया। वैसे व्यवसायियों का ट्रे...

किसानों को केसीसी लाभ देने के लिए लगाया गया शिविरशिविर में केसीसी के लिए 71 आवेदन प्राप्त,हरिहरगंज

Image
 हरिहरगंज पलामू। उपायुक्त पलामू के निर्देशानुसार बुधवार को हरिहरगंज प्रखंड परिसर में केसीसी शिविर लगाया गया। इस शिविर में छतरपुर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने शिविर का जायजा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा किसानों को केसीसी का लाभ मिले इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सभी संबद्ध बैंक कर्मियों को केसीसी एवं पशुपालन से संबंधित मिलने वाली लोन की स्वीकृति कर किसानों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। केसीसी लोन के लिए 71 किसानों ने शिविर में आवेदन जमा किए। सभी आवेदनों को स्वीकृति हेतु बैंकों को सौंप दिया गया। मौके पर आत्मा के उप प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनोज सिंह, बीडीओ सह सीओ जागो महतो, बीएओ सर्जुन राम, प्रधान सहायक आजम वेग, सीआइ प्रगति प्रकाश, बीटीएम सुमित वर्मा, एटीएम प्रवीण जहां, राजस्व कर्मचारी दीपक पांडेय, अनिल रजक, सहायक सतीष उपाध्याय, शाखा प्रबंधक मनोज सिंह सहित कई कर्मचारी व बैंककर्मी के साथ ही विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे। फोटो। केसीसी शिविर का जायजा लेते एसडीओ नरेंद्र गुप्ता उपस्थित

75 पशु के साथ पाँच पशु तस्कर गिरफ्तार, छतरपुर

Image
छतरपुर,पलामू एसपी के निर्देशानुसार छतरपुर डीएसपी शंभु कुमार सिंह की अगुआई में छतरपुर पुलिस ने पशु तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात NH98 से 50 गाय और 25 भैंस-काड़ा को मिलाकर लगभग 75 पशु, एक ट्रक, एक कंटेनर और 5 लोगों को पकड़ा है । डीएसपी शंभु कुमार सिंह ने इस खबर की पुष्टि की है । केवल इस वर्ष छतरपुर पुलिस ने एक हजार से अधिक पशुओं को पकड़ा है जिन्हें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था ।*

समाजसेवी मोहन गुप्ता की पहली पुण्यतिथि मनाई गई,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पीपरा पलामू। पीपरा थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के पीपरा गांव में सोमवार को सादगी तरीके से स्वर्गीय मोहन गुप्ता की पहली पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रुप से पीपरा प्रखंड प्रमुख सह स्वर्गीय मोहन गुप्ता की धर्मपत्नी संध्या कुवर ने अपने पति मोहन गुप्ता जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे संघर्षशील मृदुभाषी व्यक्ति थे। सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। उनकी कमी अब तक समाज को महसूस हो रही है। इस अवसर पर नीरज कुमार गुप्ता धीरज कुमार गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।

प्रखंड वार केसीसी लाभविंत कैंप लगाने की तिथि हुई निर्धारित, 24 नवंबर से 28 नवंबर के बीच लगाई जाएगी शिविर

Image
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में कैंप लगाकर प्रधानमंत्री किसान सामान्य निधि योजना के लाभुकों को केसीसी से आच्छादित किया जाएगा। प्रखंड वार शिविर लगाने हेतु तिथि का निर्धारण किया जा चुका है। 24 नवंबर 2020 से 28 नवंबर 2020 तक लगाए जाने वाले शिविर में लाभुकों को केसीसी से अच्छादित किया जाएगा। *निर्धारित की गई तिथि निम्न है:* 1.दिनांक 24 नवंबर 2020 को सदर मेदनीनगर, सतबरवा हुसैनाबाद एवं नौडीहा बाजार। 2.दिनांक 25 नवंबर 2020 को चैनपुर पाकी विश्रामपुर एवं हरिहरगंज। 3.दिनांक 26 नवंबर 2020 को मनातू, पाटन, नावाबज़ार एवं मोहम्मदगंज। 4.दिनांक 27 नवंबर 2020 को लेस्लीगंज, छत्तरपुर, हैदरनगर एवं पाण्डु। 5. दिनांक 28 नवंबर 2020 को तरहसी, पड़वा, उंटारी रोड, पिपरा एवं रामगढ़। उपायुक्त ने प्रखंडवार कैंप लगाने हेतु संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया है। बताते चलें कि 18 नवंबर 2020 को आयोजित आत्मनिर्भर भारत योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक में जिले की केसीसी स्वीकृति वितरण की स्थिति अत्यंत ही निराशाजनक पाई गई थी। पलामू जिले में लगभग 1 ल...

प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ राजद करेगी उग्र आंदोलन,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू।  हरिहरगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ राजद उग्र आंदोलन करेगी। इसे लेकर बुधवार को राजद के प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन कर आंदोलन की चेतावनी दी। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार के संचालित सभी योजनाओं में लूट खसोट व घूसखोरी चरम पर पहुंच गयी है। प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाली पेंशन, मनरेगा योजना, जमीन दाखिल खारिज सहित विभिन्न योजनाओं में लूट मची है। प्रखंड व अंचल कार्यालय घूसखोरी एवं भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। विभाग के पदाधिकारी बेलगाम हो गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि नवगठित नगर पंचायत क्षेत्र में बगैर कोई सुविधा दिए होल्डिंग टैक्स मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है। जहां इस कोरोना काल में आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। बावजूद पदाधिकारियों के मनमानी से लोग तंग आ गए हैं।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो राजद उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र यादव...

अंबा के संडा सांडी गांव में बोस सेना के बैनर तले क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज प्रखंड से सटे कुटुंबा प्रखंड के संडा सांडी में सुभाष चंद्र बोस स्वाभिमान समिति के अध्यक्ष अरविंद बोस के नेतृत्व में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बसपा नेता लव कुमार मेहता, नेशनल आईटीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव रंजन, जीप अध्यक्ष पंकज पासवान, डॉ प्रकाश वर्मा, प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष वरुण सिंह, बिरेंद्र मेहता ,अनुज पासवान ,असलम अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बसपा नेता श्री मेहता ने कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है, अगर सभी लोग शिक्षित होंगे तब समाज व देश का विकास होगा। इस तरह से क्विज प्रतियोगिता कराने से बच्चों में पढ़ाई के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है। वही राजीव रंजन ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों को आत्मबल बढ़ता है, और पढ़ाई के प्रति रुचि जागृत होता है। वही बोस सेना के अध्यक्ष सह क्विज प्रतियोगिता की आयोजक अरविंद बोस ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता में दर्जना अधिक सरकारी व प्राइवेट स्कूल के बच्चे भाग लेते हैं। जिससे क्षेत्र में पढ़ाई के प्रति प्रति...

लक्ष्मी पूजा के अवसर पर मुखिया पुष्पा देवी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया उद्घाटन,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू।  प्रखंड के खड़कपुर पंचायत अंतर्गत पर पहाड़, कटकोमा गांव में आयोजित लक्ष्मी पूजा महोत्सव के अवसर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि पंचायत के मुखिया पुष्पा देवी, समाजसेवी जितेंद्र कुमार मेहता ने आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रुप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। मुखिया पुष्पा देवी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से आपसी भाईचारगी को बढ़ावा मिलता है। यह पर्व अंधकार रूपी असत्य पर प्रकाश रूपी सत्य की विजय का पर्व है जिसे हम सब को हर हाल में आपसी प्रेम सद्भाव और भाईचारे के साथ मिलकर मनाना चाहिए। समाजसेवी जितेंद्र कुमार मेहता ने लोगों को दीपावली और छठ पर्व की शुभकामना देते हुए लोगो से मिल जुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की बात कही। इस मौेके पर रामकेश मेहता, शिव शंकर मेहता, लखन मेहता, मनोज यादव, मुरारी यादव ,कमलेश यादव, लल्लन यादव, लालदेव सिंह ,चंदन सिंह, पप्पू सिंह  सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। फोटो। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथि उपस्थित अन्य

दीपावली की रात कौवाखोह में पांच दुकानों में हुई चोरी ,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू। दीपावली की देर रात हरिहरगंज थाना क्षेत्र के एनएच 98 किनारे स्थित कौवाखोह में अज्ञात चोरों ने पांच दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया । इस दौरान चोरों ने मोहन साव उर्फ कर्मचारी के विशाल होटल का किवाड़ तोड़कर होटल में रखे करीब पांच सौ रूपये नकद मिठाई सहित कई सामान ले गये । वहीं अरुण साव के चाय दुकान से पांच कुर्सी तथा शिवकुमार राम के गुमटी को तोड़कर उसमें रखे अंडे ले गये । जबकि पप्पू मेहता के किराना जेनरल स्टोर का ताला तोड़ दिया और जनेन्द्र साव के किराना दुकान के पीछे से चढ़कर एसबेस्टस तोड़ दुकान के अंदर घुसने का प्रयास किया किंतु अंदर ऊपर से लोहे का राँड लगे होने के कारण चोर दुकान के अंदर प्रवेश नहीं कर सके । हालांकि पपु मेहता व जनेन्द्र साव के दुकान से चोर कोई भी सामान ले जाने में कामयाब नहीं हुए । सूचना के बाद हरिहरगंज पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह ने सदल बल पहुंचकर सभी दुकानों का मुआयना किया वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है इसमें शरारती तत्वों का हाथ लगता है जल्द ही चोरों का पता लगाकर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की ज...

प्रखण्ड मुख्यालय मे मतदाता पुनरीक्षण एवं प्रकाशन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई,नौडिहा बाजार

Image
नौडिहा बाजार : मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत दिनांक 16/11/2020 से 15/12/2020 तक किया जाना है इसके तहत प्रखण्ड मुख्यालय में अंचलाधिकारी राकेश तिवारी एंव प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कामेश्वर बेदीया ने मतदाता जागरूकता व पुनरीक्षण के लिए बैठक की जिसमें मतदाता पुनरीक्षण व प्रकाशन के सबंध मे विस्तृत चर्चा की गई इस दौरान बीएलओ ,सुपरवाइजर को ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने को कहा गया साथ ही साथ 01/01/2021 को या इससे पूर्व  18 वर्ष की आयु पुरी कर रहे हैं एवं मतदाता  बनने की आहर्ता रखते हैं तो उसे मतदाता सूची में जोड़ने को कहा गया इस मौके पर BLO , सुपरवाइजर, राजनीतिक दल की उपस्थिति में मतदाता पुनरीक्षण एवं प्रकाशन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

छतरपुर में नौ,हरिहरगंज में आठ,नौडीहा बाजार में सात,पिपरा में छः दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्ति

Image
दीपावली पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर  छतरपुर एसडीएम श्री एन पी गुप्ता ने  पूरे अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है।उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के  छतरपुर प्रखंड में छतरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी की नियुक्ति की है।वही बाजार क्षेत्र एवं अन्य स्थानों के लिए अलग अलग दंडाधिकारियों को लगाया गया है।इसी तरह संपूर्ण हरिहरगंज प्रखंड के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को विधि व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेवारी सौंपी गई है।वही बाजार क्षेत्र एवं अन्य स्थानों के लिए अलग-अलग कुल आठ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।इसी तरह नौडीहा बाजार में विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया की नियुक्ति की गई है इनके साथ छः अन्य प्रखंड कार्यालय कर्मियों की नियुक्ति भी अलग-अलग स्थानों पर किया गया है।इसी तरह पिपरा में  प्रखंड विकास पदाधिकारी अनीता केरकेट्टा को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है इनके साथ साथ पांच अन्य कार्यालय कर्मियों की अलग-अलग स्थानों पर नियुक्ति की गई है। *सभी संवे...

पीपरा प्रखंड के सरैया संकुल कमेटी का पुनर्गठन गठन किया गया

Image
हरिहरगंज पीपरा पलामू। पीपरा प्रखंड क्षेत्र के सरैया पंचायत के सरैया संकुल स्तरीय कमिटी का पुनर्गठन करने के लिए पारा शिक्षक  संघर्ष  मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पर्यवेक्षक विरेन्द्र कुमार सिंह पीपरा प्रखण्ड अध्यक्ष सिद्धि कुमार सिंह प्रखण्ड सचिव अविनाश रंजन  मीडिया प्रभारी मीडिया प्रभारी लालदेव राम ने पारा शिक्षकों की उपस्थिति में सरैया संकुल कमेटी का गठन किया। जिसमें अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी , सचिव संतोष कुमार सिंह कोषा अध्यक्ष प्रवीण कुमार  को सर्वसम्मति से चुनाव गया। नई कमेटी गठन के बाद पदाधिकारियों ने पारा शिक्षक संघ के विकास और अपने कर्तव्य की शपथ ली। पारा शिक्षकों से जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि संघ को मजबूत बनाना हम सभी का दायित्व है इस मौके पर। उपस्थित पारा शिक्षक भजन राम, उदय राम, कामेश्वर मेहता, बबलू सिंह, संतोष कुमार सिंह, वृंदा तिवारी, प्रफुल्ल पाठक आदि पारा शिक्षक उपस्थित थे।

शहर के थाना नदी रोड में होटल अमृत एवं मैरिज हॉल का हुआ उद्घाटन ,हरिहरगंज

Image
 हरिहरगंज पलामू। शहर के थाना रोड स्थित सीता उच्च विद्यालय के पीछे गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता कर्नल संजय कुमार सिंह व विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से होटल अमृत एवं मैरिज हॉल का दीप प्रज्वलित व फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विनोद कुमार सिंह ने कहा कि शहर में ऐसे रेस्टोरेंट की जरूरत थी। जो लोगों की अपेक्षाओं को पूरा कर सके। जबकि कर्नल संजय कुमार सिंह ने कहा कि शादी समारोह के लिए बेहतर मैरिज हॉल होने से लोगों को सहूलियत होगी। वही प्रोपराइटर सुमित श्रीवास्तव ने कहा कि शहरवासियों को शादी समारोह, जन्मदिन व सभा समारोह कर सकते हैं। साथ ही पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध है। मौके पर अधिवक्ता विजय सिन्हा, शिक्षिका अमृता सिन्हा, भुनेश सिंह, चंदन प्रजापति, दिनेश गुप्ता राकेश रंजन मिश्रा, अजय कुमार सिंह, विनोद सिंह, एडवोकेट मनोज सिंह, राजेश्वर सिंह, कृष्णनंदन सिंह,मितल सिंह, लल्लू सिंह, संजीव सिंह, मनोज मेहता, रघुवंश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

घर लिपने के दौरान घर मे लगा भीषण आग ! बड़ा अनहोनी टला CRPF के जवानों ने जान पर खेल आग को बुझाया,नौडिहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार प्रखंड के डगरा सीआरपीएफ कैंप के सटे एक घर में भीषण आग लग गई जिसे देख असिस्टेंट कमांडेंट चंदन कुमार अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के 134 बटालियन जवान के साथ एवं  प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर प्रभात राय पुलिस के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में लगे बड़ी मशक्कत के बाद जवानों ने आग पर काबू पा लिया इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा और एक बड़ा अनहोनी से बचा लिया गया मिली जानकारी के अनुसार विशंभर यादव के मिट्टी के घर मे बने छत पर ढिबरी लेकर छत लिपने गए थे और वही छत पर रखे पुआल में आग लग गई और देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया था जिसे सीआरपीएफ के जवान एवं ग्रामीणों के मदद से महज कुछ ही घंटों में आग पर काबू पा लिया

हरिहरगंज में खुरहा चपका रोग का पशुओं को दिया जा रहा टीका

Image
हरिहरगंज पलामू। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र में पशुओं में खुरहा एवं चपका रोग के विरुद्ध टीकाकरण किया जा रहा है ।टीकाकरण के साथ-साथ पशुओं को उनकी पहचान के लिए टैग भी लगाया जा रहा है । अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी सह हरिहरगंज पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० अजय कुमार ने बताया कि यह एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है ।  जिसमें पशुपालकों को सहयोग देना चाहिए । पशुपालक अपने पशुओं को टीका लगाकर बीमारियों से मुक्त रख सकते हैं जिससे पशुओं की उत्पादन क्षमता बढ़ती है । टीकाकरण के लिए प्रखंड में प्रशिक्षित टीकाकर्मी सरसोत में नागदेव राम ढकचा में धर्मेंद्र कुमार सेमरबार गांव में अमित कुमार तथा हरिहरगंज में आनंद कुमार सिंह घूम घूमकर टीकाकरण का कार्य कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि एनडीसीपी कार्यक्रम भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत पूरा कार्यक्रम नि:शुल्क है । इसके लिए पशुपालकों को किसी प्रकार का शुल्क भुगतान नहीं करना होगा ।

उपायुक्त के निर्देश पर छतरपुर के मिठाई दुकानों की हुई जांच, लिया गया सैंपल,छतरपुर

Image
छतरपुर-दिवाली में लोगों को मिलावटी मिठाइयों  से बचाने के लिए पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन के निर्देश पर फूड इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने आज छतरपुर के कई मिठाई दुकानों की जांच की और वहां से मिठाइयों के नमूने का संग्रह किया।  इस नमूने की प्रयोगशाला में जांच कराई जाएगी और मिलावट पाए जाने पर दुकान संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फूड इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के छतरपुर शहर के प्रीति स्वीट होम, स्वीटी स्वीट, अन्नपूर्णा होटल, बनारसी कोल्ड ड्रिंक, प्रशांत मेहता एवं रामप्रवेश साह के दुकानों की जांच कर मिठाइयों का सैंपल लिया। फूड इंस्पेक्टर द्वारा जांच हेतु नमूना संग्रह को लेकर अन्य मिठाई दुकान संचालक भी सतर्क हो गये हैं।  जानकारी हो कि दिवाली में मिलावटी मिठाइयों से बचाने एवं आमजनों को स्वस्थ रखने के लिए पलामू जिला प्रशासन गंभीर है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मिलावट की खाद्य सामग्री की बिक्री नहीं हो इसके लिए मिठाइयों का सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है। 

ऑनलाइन दाखिल खारिज को बिना वजह नहीं करें रिजेक्ट,पलामू

Image
पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में राजस्व संग्रहण संबंधित बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने *राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया।* उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रहण में कमी नहीं आने दें। उन्होंने ऑनलाइन दाखिल खारिज को बिना वजह रिजेक्ट नहीं करने तथा 30 दिन से अधिक लंबित मामलों को तत्काल निष्पादित करने का निर्देश दिया। बैठक में राजस्व संग्रहण से संबंधित मामलों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि राजस्व संग्रहण के लिए सभी को कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आम जनता को किसी तरह से कोई कठिनाई नहीं हो इसका भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी टालने का कार्य न करें बल्कि ससमय अपने कार्यों का निष्पादन करें। उन्होंने बताया कि जिले में भूमि सीमांकन के 15 सौ से अधिक आवेदन लंबित हैं। उन्होंने सभी अंचल अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अपनी देखरेख में जल्द से जल्द इन मामलों का निष्पादन करवाएं। इसके अलावा उपायुक्त ने प्रखंड वार शिविर लगाकर ऑनलाइन दाखिल खारिज के आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया।  ...

अज्ञात चोरों ने जेवर नगद सहित अस्सी हजार की चोरी की, शार्ट सर्किट से आग भी लगी,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू। थाना क्षेत्र के अररुआ खुर्द निवासी सुभाष कुमार ने हरिहरगंज थाना में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर चोरी करने तथा शॉर्ट सर्किट से आग लगने संबंधित आवेदन दी है । इसके अनुसार सुभाष कुमार अपने मामा के देहांत होने पर घर को बंद कर पतरातू गया था । रविवार की सुबह जब वह लौटा तो देखा कि घर में आग लगी हुई है । उसने आसपास के लोगों को इकट्ठा कर आग को बुझाया । बाद में देखा कि घर का सामान भी तितर-बितर पड़ा है । जब उसने इसकी छानबीन की तो पता चला कि अज्ञात चोरों ने स्वयं सहायता समूह के 11376, एसएसजी समूह के 8700, घर में रखा नगद 25000 के अलावे लगभग 35000 मूल्य के सोने के जेवर की चोरी कर ली है । सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल का मुआयना करने के बाद अग्रसर करवाई कर रही है

खबर का असर पीएम आवास योजना में पैसे उगाही पर विधायक ने लिया संज्ञान बीडीओ को जांचोपरांत करवाई का दिया निर्देश,हरिहरगंज

Image
 हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट  हरिहरगंज पलामू ।खबर का हुआ असर प्रखंड के खड़गपुर पंचायत अंतर्गत भांवर गांव के पीएम आवास योजना में लाभुकों से स्वयं सेवकों द्वारा पैसे उगाही की मिली शिकायत मिला था जिसको यूट्यूब चैनल SSP News पर बड़ी प्रमुखता से दिखाया था  जिसे स्थानीय विधायक कमलेश कुमार सिंह ने संज्ञान लेते हुए हरिहरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो को शीघ्र जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया। रविवार को विधायक श्री सिंह ने दूरभाष पर बीडीयो से बातें कर इस अति महत्वाकांक्षी योजना में कोताही न बरतने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि मामला उन्हें संज्ञान में आ गया है। पीएम आवास योजना सहित अन्य किसी भी सरकारी योजना में रिश्वतखोरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही कहा कि गरीब परिवारों को आवास देने के नाम और जियो टैगिंग के नाम पर पैसे की उगाही की शिकायत लगातार मिल रही है। कई गरीब परिवार के पास राशि नहीं होने पर कर्ज लेकर उन लोगों को राशि मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में किसी भी तरह की रिश्वतखोरी व बिचौलिया गिरी कतई...

इलाज के अभाव में बंद वृद्धा पेंशन के लाभुक की मौत,पिपरा

Image
पिपरा से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट पीपरा प्रखंड के पीपरा बाजार निवासी भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड मीडिया प्रभारी अनिल प्रजापति की 80 वर्षीय दादी भागमणि कुंवर की मौत हो गयी. वे पिछले कई माह से बीमार थी. जिनका वृद्धा पेंशन पिछले एक वर्ष से बंद था. इस संबंध में अनिल प्रजापति ने बताया कि बीड़ीओ को वृद्धा पेंशन चालू कराने के लिए 4 माह पहले आवेदन दिया था. लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. सही समय पर वृद्धा पेंशन का लाभ मिलता तो अपने दादी का सही इलाज करा पाता. जिससे आर्थिक तंगी के कारण इलाज के अभाव में उनकी दादी की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे सांसद प्रतिनिधि संजय मेहता, भाजपा मंडल अध्यक्ष लालबहादुर सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज मेहता, राम आशीष पासवान, पूर्व सैनिक कपिलदेव राम, बबलू मिश्रा ने शोक संवेदना जताते हुए कहा कि प्रखंड में ऐसे कई वृद्धा पेंशन के लाभुक हैं. जिनका लंबे समय से पेंशन की  राशि बंद है.

श्रम कानून में सुधार से देश के श्रमिक होंगे सुरक्षित : राजीव रंजन

Image
हरिहरगंज पलामू । भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हरिहरगंज प्रखंड के कौवाखोह सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों के बीच श्रम सुधार नियमों से संबंधित श्रमिकों को जागरूक किया । कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने श्रमिकों को श्रम सुधार नियमों से अवगत कराया । कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश में व्यापक रूप से श्रम कानून में सुधारने के लिए कदम बढ़ाया है । इन ऐतिहासिक सुधारों से न केवल देश के श्रमिकों के हित सुरक्षित होंगे, बल्कि उन्हें कई और अधिकार भी प्राप्त होंगे । उद्योग धंधों एवं व्यापार को बढ़ावा मिलने से रोजगार के अवसर में भारी वृद्धि होगी । मौके पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य सत्येन्द्र मेहता, महामंत्री टंटू मिश्रा, पूर्व मुखिया अवधेश कुमार मेहता, मुन्ना प्रसाद मेहता के अलावा श्रमिक कर्मदेव राम, उदित भुईयां, कुलेश भुईयां, विकाश भुईयां, ददन भुईयां, धनंजय राम, बाबूलाल राम, महेंद्र भुईयां आदि मौजूद थे ।

व्यवसायियों ने नव पदस्थापित थाना प्रभारी को किया सम्मानित,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट  हरिहरगंज पलामू । हरिहरगंज शहर के व्यवसायियों ने गुरुवार को नव पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह को गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया। व्यवसायी सोनू जासवाल के नेतृत्व में थाना पहुंचकर व्यवसायियों ने उनके व्यवहार एवं कार्यशैली की प्रशंसा की। मौके पर सोनू जायसवाल ने बताया कि पूर्व में भी इनका कार्यकाल बेहतर रहा है। यहां की जनता का भरपूर सहयोग रहेगा। वही थाना प्रभारी ने भी लोगों को विश्वास दिलाया कि उनके सहयोग से ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के साथी अपराधिक मामले को सुलझाने का कार्य करेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी की आप मुझे सहयोग करें हरिहरगंज पुलिस आपके सहयोग में हमेशा तत्पर रहेगी। मौके पर शिक्षक अजय कुमार, आलमगीर आलम उर्फ टुडे, गौरव प्रसाद, विशाल प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थें।

31 दिसंबर तक 70423मानव दिवस का करे सृजन :प्रीति लता मुर्मू,पड़वा

Image
पड़वा से राजीव तिवारी की रिपोर्ट पंडवा( पलामू )आप सभी पंचायत सचिव व रोजगार सेवक अपने पंचायत में ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित करें प्रखंड पंडवा को31 दिसंबर तक 70423 मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है उक्त बातें पंडवा बिडीओ प्रीति लता  मुर्मू ने कही वे मंगलवार को प्रखंड कार्यालय  में आयोजित पंचायत सचिव  व मनरेगा कर्मी के साथ समीक्षात्मक बैठक मे कर्मियों को निर्देश दे रही थी lकहा कि पूर्व की योजनाएं जो पूर्ण हो गई हैं उन सभी को बंद कर दें l कहा कि सभी प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों व उसके परिवार का ही डिमांड निकालें l कहा कि दीदी बाड़ी योजनाओं मे शत-प्रतिशत एमआईएस इंट्री कर इसे जल्द पूर्ण करें कहां की स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में छूटे हुए लाभुकों का शौचालय लक्ष्य के अनुरूप जल्द पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करें l कहा की वैसे जॉब कार्ड धारी जो घर से बाहर रहते हैं उनका जांच कर जॉब कार्ड डिलीट करें l अपने -अपने पंचायत के अधीनस्थ तालाब से पानी का सैंपल लेने का निर्देश पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को दिया l मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी स्वी...

आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति के तहत दो परिवारों को मिला जमीन,पलामू

Image
नक्सली आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण कर चुके पलामू के दो नक्सलियों के परिवारजनों को आज  जमीन मुहैया कराया गया। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आत्मसमर्पण कर चुके नक्सली विश्रामपुर के कौड़िया निवासी कृष्णा सिंह एवं नौडीहाबाजार  के पाल्हे निवासी राजेंद्र कुमार भुईयां के नाम पर की गयी जमीन की बंदोबस्ती संबंधी कागजात उनके परिजनों को उपलब्ध कराया। कृषि/ आवास के लिए गैरमजरूआ मालिक भूमि की बंदोबस्ती की गई है। मौके पर अभियान एसपी अरूण कुमार सिंह एवं अंचल अधीकारी रामनरेश सोनी भी थे।  उपायुक्त श्री शशि रंजन ने कहा कि आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाले लाभों को उनके परिवार तक पहुंचाने का कार्य पलामू जिला प्रशासन कर रही है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से उनके परिवार के सदस्यों को जमीन मुहैया कराई गयी है और उन्हें रोजगार से भी जोड़ा जा रहा है। जिला प्रशासन व सरकार का प्रयास है कि जो नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़े हैं, उन्हें बेहतर जिंदगी जीने का ...

एनएलएम की टीम ने विकास योजनाओं का जायजा लिया,हरिहरगंज

Image
 हरिहरगंज पलामू । भारत सरकार के एनएलएम की टीम ने बुधवार को प्रखंड के तीन पंचायत अन्तर्गत चल रहे ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। टीम के सदस्यों के साथ भ्रमण पर निकले वरीय पदाधिकारी डॉ एसएस चौहान ने बताया कि पलामू में 20 ग्राम पंचायतों में केंद्र की योजनाओं की जांच  की जा रही हैं। इस दौरान उन्होंने हरिहरगंज प्रखंड के अररुआ खुर्द, कुलहीया और खड़गपुर पंचायत के गावों में पीएम आवास,मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि योजनाओं के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। वहीं विभिन्न योजनाओं के पांच पांच लाभुकों से पूछ- ताछ कर  योजनाओं का हाल जाना। इस दौरान ग्रामीणों के साथ पंचायत सचिवालयों में बैठकर उनकी विभिन्न समस्याओं को भी सुना व संबंधित कर्मचारी को इसके निदान करने का निर्देश दिया। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की सभी संचालित योजनाओं की स्थिति की संग्रहित जानकारी से सम्बन्धित प्रतिवेदन भारत सरकार को सौंपा जाएगा।मौके पर बीडीओ जागो महतो, डीआरडीए पलामू के सहायक परियोजना पदाधिकारी (एपीओ) संजय पासवान,  बीपीओ विष्णु प्रताप मिश्र, संजय राम, पंचाय...

अवैध रूप से संचालित देसी महुआ शराब दो भट्ठी को पुलिस ने किया ध्वस्त,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू। थाना क्षेत्र के खड़कपुर पंचायत अंतर्गत लकवा व भोराईडी में अवैध देशी शराब के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर दो भट्ठी को किया ध्वस्त। वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह के नेतृत्व में अवैध रूप से संचालित जंगली पहाड़ी इलाकों में 2 शराब देशी भट्ठी को ध्वस्त किया गया। पुलिस स्पेक्टर सर थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान दो भट्ठी से 8 क्विंटल जावा महुआ 16 ड्राम सहित अन्य उपकरण को  नष्ट किया गया। अवैध शराब के कारोबारी पुलिस को देखते ही भाग निकले।अवैध शराब के कारोबार करने वालों को चिन्हित कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। अभियान में पीएसआई अवध किशोर पांडे ,एएसआई  देवेंद्र कुमार के अलावे सेट व रिजर्व पुलिस के जवान शामिल थे।

दमंवा गांव में हो रहे अवैध गांजे की खेती को पीपरा पुलिस ने किया नष्ट

Image
पीपरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दमंवा गांव में लगे गांजा के पौधा को नष्ट कर लोगों को कड़ी चेतावनी दिया है। थाना प्रभारी अभिजीत गौतम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दमंवा गांव में अवैध रूप से गांजा का पौधा लगा हुआ है। पुलिस को सूचना मिलते ही एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। गांव में लगे 5 डिसमिल भूमि पर गांजे पौधा को नष्ट किया गया। छापेमारी दल में थाना प्रभारी अभिजीत गौतम , पीएसआई अजय कुमार सिंह, एएसआई विक्रम सिंह, उमेश महतो के अलावे आरबीआई के जवान शामिल थे।

नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब किया गया नष्ट,पड़वा

Image
पड़वा से राजीव तिवाारी पंडवा पलामू पंडवा पुलिस ने सोमवार को प्रखंड के लोहडी तेलियाही व भुसरा में अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी की इस बीच 150 किलोग्राम जावा महुआ व 30 लीटर महुआ दारू को नष्ट किया गया इसका नेतृत्व  पंडवा थाना प्रभारी श्यामलाल हांसदा  कर रहे थे बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें अवैध शराब वह जावा महुआ को नष्ट किया गया कहा कि प्रखंड क्षेत्र में पूरी सख्ती बरती जा रही है अवैध शराब के कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा  इस मौके पर पीएसआई अजीत कुमार मुंडा, पीएसआई बिट्टू कुमार साहा, एएसआई छोटन रामतुरी उपस्थित थे l

प्रखण्ड मुख्यालय में एक दिवसीय समस्या समाधान कैंप का आयोजन, नौडिहा बाजार

Image
नौडिहा बाजार:विधायक श्रीमती पुष्पा देवी व पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता मनोज भुईयां के नौडीहा प्रखण्ड मुख्यालय में जन समस्या के समाधान के लिए  सोमवार को एक दिवसीय  समस्या समाधान कैपं लगाया गया जिसमे केवाला दाखिल,भूमि मापि(सिमांकन) जमीन से सबंधीत समस्याओ से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए किया गया था जिसमें जमीन संबंधित 56 आवेदन आये जिसे एक सप्ताह के अंदर निदान करने को कहा गया ,हालांकि इसबार कैपं मे बहुत कम ग्रामीण आये इस विषय पर ग्रामीणों ने बताया कि कैपं मे कुछ होता नहीं है केवल दिखावा और वाहवाही लूटने के लिए किया जाता है फिर उसके आवेदन कचरे मे फेका जाता है  क्योंकि इसे पहले भी 2 साल के अंदर 4 कैंप लगे थे जिसमे हमलोग पुरा ग्रामीण गाड़ी भाड़े पर करके आया करता था पर आजतक किसी भी कैंप मे समस्या का निदान नहीं होता है इसी कारण कैंप से ग्रामीणों को कोई उम्मीद नहीं होता है इसी कारर्ण अब कैपं मे कोई नहीं आना चाहता,  वहीं सिओ राकेश तिवारी एक सप्ताह के अंदर समस्या का निदान करने की बात कही, इस मौके पर बीडीओ कामेश्वर बेदीया, सिओ राकेश तिवारी, प्रखंड प्रमुख फुलवा देवी , ...