75 पशु के साथ पाँच पशु तस्कर गिरफ्तार, छतरपुर
छतरपुर,पलामू एसपी के निर्देशानुसार छतरपुर डीएसपी शंभु कुमार सिंह की अगुआई में छतरपुर पुलिस ने पशु तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात NH98 से 50 गाय और 25 भैंस-काड़ा को मिलाकर लगभग 75 पशु, एक ट्रक, एक कंटेनर और 5 लोगों को पकड़ा है ।
डीएसपी शंभु कुमार सिंह ने इस खबर की पुष्टि की है । केवल इस वर्ष छतरपुर पुलिस ने एक हजार से अधिक पशुओं को पकड़ा है जिन्हें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था ।*
Comments
Post a Comment