किसानों को केसीसी लाभ देने के लिए लगाया गया शिविरशिविर में केसीसी के लिए 71 आवेदन प्राप्त,हरिहरगंज

 हरिहरगंज पलामू। उपायुक्त पलामू के निर्देशानुसार बुधवार को हरिहरगंज प्रखंड परिसर में केसीसी शिविर लगाया गया। इस शिविर में छतरपुर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने शिविर का जायजा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा किसानों को केसीसी का लाभ मिले इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सभी संबद्ध बैंक कर्मियों को केसीसी एवं पशुपालन से संबंधित मिलने वाली लोन की स्वीकृति कर किसानों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। केसीसी लोन के लिए 71 किसानों ने शिविर में आवेदन जमा किए। सभी आवेदनों को स्वीकृति हेतु बैंकों को सौंप दिया गया। मौके पर आत्मा के उप प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनोज सिंह, बीडीओ सह सीओ जागो महतो, बीएओ सर्जुन राम, प्रधान सहायक आजम वेग, सीआइ प्रगति प्रकाश, बीटीएम सुमित वर्मा, एटीएम प्रवीण जहां, राजस्व कर्मचारी दीपक पांडेय, अनिल रजक, सहायक सतीष उपाध्याय, शाखा प्रबंधक मनोज सिंह सहित कई कर्मचारी व बैंककर्मी के साथ ही विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

फोटो। केसीसी शिविर का जायजा लेते एसडीओ नरेंद्र गुप्ता उपस्थित

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत