चेकनाका के समीप स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बचे सवार ,हरिहरगंज


हरिहरगंज : शहरी क्षेत्र के वन विभाग के चेकनाका  के समीप एनएच 98 पर गुरुवार की देर रात स्कार्पियो JH 10 BR 2839  दुर्घटनाग्रस्त हो गई । हालांकि इसमें सवार बाल बाल बच गये । वहीं स्कार्पियो चालक और एक सवार को चोटें आईं हैं । बताया जाता है कि रात्रि दो बजे सभी छतरपुर की ओर से एक तिलक समारोह से बिहार के औरंगाबाद जिले के पवई गांव लौट रहे थे । तभी चेकनाका के समीप पहले से खड़े अज्ञात हाइवा में पीछे से स्कार्पियो की टक्कर हो गई । वहीं आसपास के कई लोगों ने बताया कि वन विभाग के समीप चालान को लेकर एनएच 98 पर हाइवा ट्रक रूकती है । इस दौरान कई ट्रकों का पार्किंग लाईट नहीं जलने के कारण तेज रफ्तार में पीछे से आ रहे वाहनों को पता नहीं चल पाता है । जिससे आये दिन उक्त स्थान पर सड़क दुर्घटना होते रहती है । घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार