चेकनाका के समीप स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बचे सवार ,हरिहरगंज


हरिहरगंज : शहरी क्षेत्र के वन विभाग के चेकनाका  के समीप एनएच 98 पर गुरुवार की देर रात स्कार्पियो JH 10 BR 2839  दुर्घटनाग्रस्त हो गई । हालांकि इसमें सवार बाल बाल बच गये । वहीं स्कार्पियो चालक और एक सवार को चोटें आईं हैं । बताया जाता है कि रात्रि दो बजे सभी छतरपुर की ओर से एक तिलक समारोह से बिहार के औरंगाबाद जिले के पवई गांव लौट रहे थे । तभी चेकनाका के समीप पहले से खड़े अज्ञात हाइवा में पीछे से स्कार्पियो की टक्कर हो गई । वहीं आसपास के कई लोगों ने बताया कि वन विभाग के समीप चालान को लेकर एनएच 98 पर हाइवा ट्रक रूकती है । इस दौरान कई ट्रकों का पार्किंग लाईट नहीं जलने के कारण तेज रफ्तार में पीछे से आ रहे वाहनों को पता नहीं चल पाता है । जिससे आये दिन उक्त स्थान पर सड़क दुर्घटना होते रहती है । घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत