नगरीय सुविधा के बिना होल्डिंग टैक्स का पूर्व विधायक ने किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी,हरिहरगंज
हरिहरगंज पलामू। हरिहरगंज हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने गुरुवार को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर हरिहरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में नगरीय सुविधा दिए वगैर होल्डिंग टैक्स वसूली करने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है।इस कारण केंद्र तथा राज्य की सरकारें विभिन्न प्रकारों की टैक्स तथा ॠण वसूली नहीं कर रही है। परंतु हरिहरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में विलंब शुल्क के साथ वसूली अव्यवहारिक है। जिस कारण लोगों का आक्रोश भी इसे लेकर गहराता जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहरहाल इस क्षेत्र के लोग जल निकासी , स्वच्छ पेयजलापूर्ति नहीं होने जैसे कोई समस्याओं से जूझ रहा है। गंदे पानी जमाव होने से लोग एक साथ कई तरह की समस्याओं से जूझने को विवश हैं।इसलिए पहले यहां के लोगों को नगरिय सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही पहली चुनाव सम्पन्न होने के बाद ही सरलता पूर्वक होल्डिंग टैक्स वसूला जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो जनहित में इसे लेकर वे जन आंदोलन करने को भी बाध्य होंगे ।जिसकी सारी जवाबदेही सरकार और प्रशासन की होगी ।प्रेम गौरव, मृत्युंजय कुमार सिन्हा, कामेश्वर राम,, शशिकांत कुमार, निकुराज , आनंदमोहन,विशाल सिंह, परमजीत सिंह, साकेत कुमार, शिवम कुमार, मैनेजर कुमार, सोनू जायसवाल आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment