31 दिसंबर तक 70423मानव दिवस का करे सृजन :प्रीति लता मुर्मू,पड़वा

पड़वा से राजीव तिवारी की रिपोर्ट
पंडवा( पलामू )आप सभी पंचायत सचिव व रोजगार सेवक अपने पंचायत में ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित करें प्रखंड पंडवा को31 दिसंबर तक 70423 मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है उक्त बातें पंडवा बिडीओ प्रीति लता  मुर्मू ने कही वे मंगलवार को प्रखंड कार्यालय  में आयोजित पंचायत सचिव  व मनरेगा कर्मी के साथ समीक्षात्मक बैठक मे कर्मियों को निर्देश दे रही थी lकहा कि पूर्व की योजनाएं जो पूर्ण हो गई हैं उन सभी को बंद कर दें l कहा कि सभी प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों व उसके परिवार का ही डिमांड निकालें l कहा कि दीदी बाड़ी योजनाओं मे शत-प्रतिशत एमआईएस इंट्री कर इसे जल्द पूर्ण करें कहां की स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में छूटे हुए लाभुकों का शौचालय लक्ष्य के अनुरूप जल्द पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करें l कहा की वैसे जॉब कार्ड धारी जो घर से बाहर रहते हैं उनका जांच कर जॉब कार्ड डिलीट करें l अपने -अपने पंचायत के अधीनस्थ तालाब से पानी का सैंपल लेने का निर्देश पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को दिया l मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी स्वीटी सिन्हा, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी बृजेश कुमार, सामाजिक उत्प्रेरक प्रीति कुमारी, अनिता कुमारी ,ताबिश अंसारी ,पंचायत सचिव वशिष्ठ  नारायण तिवारी, बिरजा राम, कनिया अभियंता चंद्रशेखर ठाकुर, रजनीश रंजन ,प्रभात पांडे आदि उपस्थित थे l

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार