हरिहरगंज में खुरहा चपका रोग का पशुओं को दिया जा रहा टीका
हरिहरगंज पलामू। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र में पशुओं में खुरहा एवं चपका रोग के विरुद्ध टीकाकरण किया जा रहा है ।टीकाकरण के साथ-साथ पशुओं को उनकी पहचान के लिए टैग भी लगाया जा रहा है । अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी सह हरिहरगंज पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० अजय कुमार ने बताया कि यह एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है । जिसमें पशुपालकों को सहयोग देना चाहिए । पशुपालक अपने पशुओं को टीका लगाकर बीमारियों से मुक्त रख सकते हैं जिससे पशुओं की उत्पादन क्षमता बढ़ती है । टीकाकरण के लिए प्रखंड में प्रशिक्षित टीकाकर्मी सरसोत में नागदेव राम ढकचा में धर्मेंद्र कुमार सेमरबार गांव में अमित कुमार तथा हरिहरगंज में आनंद कुमार सिंह घूम घूमकर टीकाकरण का कार्य कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि एनडीसीपी कार्यक्रम भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत पूरा कार्यक्रम नि:शुल्क है । इसके लिए पशुपालकों को किसी प्रकार का शुल्क भुगतान नहीं करना होगा ।
Comments
Post a Comment