घर लिपने के दौरान घर मे लगा भीषण आग ! बड़ा अनहोनी टला CRPF के जवानों ने जान पर खेल आग को बुझाया,नौडिहा बाजार

नौडीहा बाजार प्रखंड के डगरा सीआरपीएफ कैंप के सटे एक घर में भीषण आग लग गई जिसे देख असिस्टेंट कमांडेंट चंदन कुमार अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के 134 बटालियन जवान के साथ एवं  प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर प्रभात राय पुलिस के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में लगे बड़ी मशक्कत के बाद जवानों ने आग पर काबू पा लिया इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा और एक बड़ा अनहोनी से बचा लिया गया मिली जानकारी के अनुसार विशंभर यादव के मिट्टी के घर मे बने छत पर ढिबरी लेकर छत लिपने गए थे और वही छत पर रखे पुआल में आग लग गई और देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया था जिसे सीआरपीएफ के जवान एवं ग्रामीणों के मदद से महज कुछ ही घंटों में आग पर काबू पा लिया

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत