प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ राजद करेगी उग्र आंदोलन,हरिहरगंज
हरिहरगंज पलामू। हरिहरगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ राजद उग्र आंदोलन करेगी। इसे लेकर बुधवार को राजद के प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन कर आंदोलन की चेतावनी दी। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार के संचालित सभी योजनाओं में लूट खसोट व घूसखोरी चरम पर पहुंच गयी है। प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाली पेंशन, मनरेगा योजना, जमीन दाखिल खारिज सहित विभिन्न योजनाओं में लूट मची है। प्रखंड व अंचल कार्यालय घूसखोरी एवं भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। विभाग के पदाधिकारी बेलगाम हो गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि नवगठित नगर पंचायत क्षेत्र में बगैर कोई सुविधा दिए होल्डिंग टैक्स मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है। जहां इस कोरोना काल में आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। बावजूद पदाधिकारियों के मनमानी से लोग तंग आ गए हैं।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो राजद उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, भोला यादव, योगेंद्र पासवान, मनोज राम, रामचंद्र कुमार, पंचम शर्मा, अखिलेश यादव, चंदन राम, अखिलेश यादव, विवेक गुप्ता, उपेंद्र पासवान, रविंद्र पासवान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल थे।
Comments
Post a Comment