दमंवा गांव में हो रहे अवैध गांजे की खेती को पीपरा पुलिस ने किया नष्ट
पीपरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दमंवा गांव में लगे गांजा के पौधा को नष्ट कर लोगों को कड़ी चेतावनी दिया है। थाना प्रभारी अभिजीत गौतम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दमंवा गांव में अवैध रूप से गांजा का पौधा लगा हुआ है। पुलिस को सूचना मिलते ही एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। गांव में लगे 5 डिसमिल भूमि पर गांजे पौधा को नष्ट किया गया। छापेमारी दल में थाना प्रभारी अभिजीत गौतम , पीएसआई अजय कुमार सिंह, एएसआई विक्रम सिंह, उमेश महतो के अलावे आरबीआई के जवान शामिल थे।
Comments
Post a Comment