लक्ष्मी पूजा के अवसर पर मुखिया पुष्पा देवी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया उद्घाटन,हरिहरगंज
हरिहरगंज पलामू। प्रखंड के खड़कपुर पंचायत अंतर्गत पर पहाड़, कटकोमा गांव में आयोजित लक्ष्मी पूजा महोत्सव के अवसर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि पंचायत के मुखिया पुष्पा देवी, समाजसेवी जितेंद्र कुमार मेहता ने आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रुप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। मुखिया पुष्पा देवी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से आपसी भाईचारगी को बढ़ावा मिलता है। यह पर्व अंधकार रूपी असत्य पर प्रकाश रूपी सत्य की विजय का पर्व है जिसे हम सब को हर हाल में आपसी प्रेम सद्भाव और भाईचारे के साथ मिलकर मनाना चाहिए। समाजसेवी जितेंद्र कुमार मेहता ने लोगों को दीपावली और छठ पर्व की शुभकामना देते हुए लोगो से मिल जुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की बात कही। इस मौेके पर रामकेश मेहता, शिव शंकर मेहता, लखन मेहता, मनोज यादव, मुरारी यादव ,कमलेश यादव, लल्लन यादव, लालदेव सिंह ,चंदन सिंह, पप्पू सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
फोटो। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथि उपस्थित अन्य
Comments
Post a Comment