ऑनलाइन दाखिल खारिज को बिना वजह नहीं करें रिजेक्ट,पलामू

पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में राजस्व संग्रहण संबंधित बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने *राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया।* उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रहण में कमी नहीं आने दें। उन्होंने ऑनलाइन दाखिल खारिज को बिना वजह रिजेक्ट नहीं करने तथा 30 दिन से अधिक लंबित मामलों को तत्काल निष्पादित करने का निर्देश दिया।
बैठक में राजस्व संग्रहण से संबंधित मामलों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि राजस्व संग्रहण के लिए सभी को कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आम जनता को किसी तरह से कोई कठिनाई नहीं हो इसका भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी टालने का कार्य न करें बल्कि ससमय अपने कार्यों का निष्पादन करें। उन्होंने बताया कि जिले में भूमि सीमांकन के 15 सौ से अधिक आवेदन लंबित हैं। उन्होंने सभी अंचल अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अपनी देखरेख में जल्द से जल्द इन मामलों का निष्पादन करवाएं। इसके अलावा उपायुक्त ने प्रखंड वार शिविर लगाकर ऑनलाइन दाखिल खारिज के आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। 
*ठंड बढ़ रही है, जरूरतमंदों के बीच कम्बल का करें वितरण: उपायुक्त
जिले में बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण करें। साथ ही साथ उन्होंने सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। 
बैठक में उपायुक्त श्री शशि रंजन के अलावा अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी श्री अजय सिंह बड़ाइक, छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्री एनपी गुप्ता, जिला खनन पदाधिकारी श्री मनोज टोप्पो, जिला अवर निबन्धक श्री धर्मेंद्र कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी- सह- प्रभारी नगर आयुक्त श्री शैलेश कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री सुभाष कुमार, जिला आपुर्ति पदाधिकारी, श्री अमित प्रकाश, सभी अंचल अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 
*=================*

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार