खबर का असर पीएम आवास योजना में पैसे उगाही पर विधायक ने लिया संज्ञान बीडीओ को जांचोपरांत करवाई का दिया निर्देश,हरिहरगंज


 हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट
 हरिहरगंज पलामू ।खबर का हुआ असर प्रखंड के खड़गपुर पंचायत अंतर्गत भांवर गांव के पीएम आवास योजना में लाभुकों से स्वयं सेवकों द्वारा पैसे उगाही की मिली शिकायत मिला था जिसको यूट्यूब चैनल SSP News पर बड़ी प्रमुखता से दिखाया था  जिसे स्थानीय विधायक कमलेश कुमार सिंह ने संज्ञान लेते हुए हरिहरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो को शीघ्र जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया। रविवार को विधायक श्री सिंह ने दूरभाष पर बीडीयो से बातें कर इस अति महत्वाकांक्षी योजना में कोताही न बरतने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि मामला उन्हें संज्ञान में आ गया है। पीएम आवास योजना सहित अन्य किसी भी सरकारी योजना में रिश्वतखोरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही कहा कि गरीब परिवारों को आवास देने के नाम और जियो टैगिंग के नाम पर पैसे की उगाही की शिकायत लगातार मिल रही है। कई गरीब परिवार के पास राशि नहीं होने पर कर्ज लेकर उन लोगों को राशि मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में किसी भी तरह की रिश्वतखोरी व बिचौलिया गिरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगा
*हरिहरग से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट*
https://youtu.be/0OHR6B_7onw

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार