इलाज के अभाव में बंद वृद्धा पेंशन के लाभुक की मौत,पिपरा

पिपरा से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट
पीपरा प्रखंड के पीपरा बाजार निवासी भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड मीडिया प्रभारी अनिल प्रजापति की 80 वर्षीय दादी भागमणि कुंवर की मौत हो गयी. वे पिछले कई माह से बीमार थी. जिनका वृद्धा पेंशन पिछले एक वर्ष से बंद था. इस संबंध में अनिल प्रजापति ने बताया कि बीड़ीओ को वृद्धा पेंशन चालू कराने के लिए 4 माह पहले आवेदन दिया था. लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. सही समय पर वृद्धा पेंशन का लाभ मिलता तो अपने दादी का सही इलाज करा पाता. जिससे आर्थिक तंगी के कारण इलाज के अभाव में उनकी दादी की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे सांसद प्रतिनिधि संजय मेहता, भाजपा मंडल अध्यक्ष लालबहादुर सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज मेहता, राम आशीष पासवान, पूर्व सैनिक कपिलदेव राम, बबलू मिश्रा ने शोक संवेदना जताते हुए कहा कि प्रखंड में ऐसे कई वृद्धा पेंशन के लाभुक हैं. जिनका लंबे समय से पेंशन की  राशि बंद है.

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत