बीडीसी के बैठक में पंचायत समिति फंड खर्च करने का लिया गया निर्णय,हरिहरगंज

हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट
हरिहरगंज पलामू। हरिहरगंज प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख संतोषिया देवी की अध्यक्षता में की गई। उपस्थित कई विभाग के पदाधिकारी व पंचायत समिति सदस्यों को बीडीओ जागो महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत समिति के फंड में करीब 28 लाख रूपये की राशि आई है। इस राशि को दो तरह की योजनाओं में खर्च करना है । पहला टाइड 50 फीसद राशि व अनटाइड मे 50 फीसद राशि खर्च करनी है। उन्होंने प्रखंड के सभी पंचायतों को इस तरह की योजना से आच्छादित करने के लिए विभागीय निर्देश की जानकारी दी । इसके लिए पंचायत समिति सदस्यों द्वारा चयनित योजना सूची अनुमोदन से पहले सत्यापित करने की बात कही। उन्होंने बताया कि लाभुक समिति का चयन पंचायत समिति द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही अगली बैठक की तिथि चार दिसंबर को निर्धारित की गई । मौके पर प्रधान सहायक आजम वेग, जेई हरीश कुमार, विपिन राय, सहायक बसंत राम, अलीम अंसारी, पंसस अमित कुमार सिंह, रामजी पासवान, हीरालाल यादव ,अजमेरून निशा, बिन्दा देवी , अखिलेश पासवान,युगेश्वर मेहता आदि मौजूद थे ।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार