हरिहरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गरीब लोगों को मिलेगा निःशुल्क होल्डिंग नंबर : एसडीओ

हरिहरगंज पलामू। प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को छतरपुर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी जागो महतो , जनप्रतिनिधियों व नगर पंचायत के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अमृतेश कुमार सिंह के साथ विशेष बैठक की। जिसमें अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए गए। साथ ही इससे सम्बन्धित कई भ्रांतियों को भी दूर किया। उन्होंने  बताया कि  250 स्क्वायर फीट तक बने घरेलू आवास के लिए और खाली जमीन पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। जबकि मंदिर मस्जिद, श्मशान घाट,कब्रिस्तान, सहित सभी सार्वजनिक स्थलों का निशुल्क होल्डिंग नंबर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि होल्डिंग नंबर महत्वपूर्ण वैधानिक दस्तावेज है। घरेलू आवास पर वार्षिक 70 पैसे प्रति स्क्वायर फीट होल्डिंग देय है जिसमें 25 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। उन्होंने असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि अभी तक एक भी ट्रेड लाइसेंस नहीं काटा गया है। जबकि इसके लिए पहले ही फार्म वितरण किया जा चुका है। जो  बड़े व्यवसाई होल्डिंग नंबर के लिए तत्परता नहीं दिखा रहे हैं वैसे व्यवसायियों को चिन्हित करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया। वैसे व्यवसायियों का ट्रेड लाइसेंस रद्द करने की बात कही। साथ ही उन्होंने बीते 21 नवम्बर  के बाद विलंब शुल्क के मामले में कहा कि दुर्भाग्यवश इसकी तिथि समाप्त हो गई है। जिस कारण बहरहाल दो हजार रुपए के साथ विलम्ब शुल्क लिया जा रहा है। इसे लेकर  जनप्रतिनिधियों की मांग के आलोक में विलम्ब शुल्क माफ करने के लिए सरकार से पत्राचार किया गया है। मौके पर प्रमुख संतोषिया देवी , जिप प्रतिनिधि प्रमोद कुमार रवि, कमलेश कुमार यादव,जितेंद्र कुमार मेहता, भाजपा नेता राजीव रंजन, पंसस अमित कुमार सिंह, रामजी पासवान, अखिलेश पासवान, जोगेश्वर मेहता,विजय सिंह आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार