बिचौलिए ने पीएनबी खाताधारियों के नाम पर निकाले फर्जी ऋण, बैंक से नोटिस मिलने पर हुआ खुलासा

हरिहरगंज पलामू। प्रखंड के पीएनबी शाखा सुलतानी के कई खाताधारियों के नाम पर फर्जी तरीके से कुछ बिचौलियों द्वारा सोलर लाइट  के नाम पर ऋण निकासी कर लेने का मामला उजागर किया है।इस सम्बन्ध में खड़गपुर पंचायत के खड़गपुर निवासी ब्रजेश राम, सकुंतला देवी, बिनोद चौधरी, लखन महतो और कटकोमा  गांव के रेवंती देवी सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि सोलर लाइट के नाम पर हम लोगों के द्वारा किसी तरह का कोई लोन नहीं लिया गया है। बावजूद इसके बैंक द्वारा ऋण वसूली के लिए नोटिस निर्गत किया गया है। बिनोद चौधरी ने बताया कि मेरे बचत खाते से बैंक द्वारा ऋण की किस्त चुकाने के एवज में 10 हजार रूपए की राशि काट ली गई है जो अनुचित है।भुक्तभोगियों ने इसकी लिखित शिकायत बीडीओ जागो महतो से करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।इस सम्बन्ध में बीडीओ जागो महतो ने कहा कि भुक्तभोगियों के लिखित आवेदन के आलोक में मामले को संज्ञान में लिया गया है।जांचोपरांत जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर अग्रतर कानूनी कार्रवाई के लिए उपायुक्त पलामू को प्रतिवेदन सौंपा जाएगा। वही शाखा प्रबंधक रामेश्वर प्रसाद से पूछे जाने पर बताया कि यह मामला उनके आने का पूर्व का है। भुक्तभोगी यों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच के बाद रिपोर्ट अग्रसर करवाई के लिए ऊपर के अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार