उपायुक्त के निर्देश पर छतरपुर के मिठाई दुकानों की हुई जांच, लिया गया सैंपल,छतरपुर

छतरपुर-दिवाली में लोगों को मिलावटी मिठाइयों  से बचाने के लिए पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन के निर्देश पर फूड इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने आज छतरपुर के कई मिठाई दुकानों की जांच की और वहां से मिठाइयों के नमूने का संग्रह किया।  इस नमूने की प्रयोगशाला में जांच कराई जाएगी और मिलावट पाए जाने पर दुकान संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फूड इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के छतरपुर शहर के प्रीति स्वीट होम, स्वीटी स्वीट, अन्नपूर्णा होटल, बनारसी कोल्ड ड्रिंक, प्रशांत मेहता एवं रामप्रवेश साह के दुकानों की जांच कर मिठाइयों का सैंपल लिया। फूड इंस्पेक्टर द्वारा जांच हेतु नमूना संग्रह को लेकर अन्य मिठाई दुकान संचालक भी सतर्क हो गये हैं। 
जानकारी हो कि दिवाली में मिलावटी मिठाइयों से बचाने एवं आमजनों को स्वस्थ रखने के लिए पलामू जिला प्रशासन गंभीर है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मिलावट की खाद्य सामग्री की बिक्री नहीं हो इसके लिए मिठाइयों का सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है। 

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत