प्रखंड वार केसीसी लाभविंत कैंप लगाने की तिथि हुई निर्धारित, 24 नवंबर से 28 नवंबर के बीच लगाई जाएगी शिविर
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में कैंप लगाकर प्रधानमंत्री किसान सामान्य निधि योजना के लाभुकों को केसीसी से आच्छादित किया जाएगा। प्रखंड वार शिविर लगाने हेतु तिथि का निर्धारण किया जा चुका है। 24 नवंबर 2020 से 28 नवंबर 2020 तक लगाए जाने वाले शिविर में लाभुकों को केसीसी से अच्छादित किया जाएगा।
*निर्धारित की गई तिथि निम्न है:*
1.दिनांक 24 नवंबर 2020 को सदर मेदनीनगर, सतबरवा हुसैनाबाद एवं नौडीहा बाजार।
2.दिनांक 25 नवंबर 2020 को चैनपुर पाकी विश्रामपुर एवं हरिहरगंज।
3.दिनांक 26 नवंबर 2020 को मनातू, पाटन, नावाबज़ार एवं मोहम्मदगंज।
4.दिनांक 27 नवंबर 2020 को लेस्लीगंज, छत्तरपुर, हैदरनगर एवं पाण्डु।
5. दिनांक 28 नवंबर 2020 को तरहसी, पड़वा, उंटारी रोड, पिपरा एवं रामगढ़।
उपायुक्त ने प्रखंडवार कैंप लगाने हेतु संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया है। बताते चलें कि 18 नवंबर 2020 को आयोजित आत्मनिर्भर भारत योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक में जिले की केसीसी स्वीकृति वितरण की स्थिति अत्यंत ही निराशाजनक पाई गई थी। पलामू जिले में लगभग 1 लाख 44 हज़ार 964 सामान्य निधि लाभुकों की संख्या है। जिसके विरोध केसीसी हेतु मात्र 14 हज़ार 659 आवेदन बैंकों को प्रेषित किया गया है। इसको देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन ने प्रखंडवार कैंप लगाकर लाभुकों को केसीसी से आच्छादित करने का निर्देश जारी किया है।
Comments
Post a Comment