तिलक चढा कर लोट रहे कार ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर लड़की का पिता सहित तिन सदस्यों की मौत,छतरपुर

छतरपुर एनएच 98 डाल्टेनगंज औरंगाबाद मुख्य पथ पर छतरपुर थाना क्षेत्र के महिंद्रा पेट्रोल पंप के पास कल देर रात सड़क पर खड़े ट्रक से एक कार की टक्कर हो गयी. इस घटना में कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी. मरने वाले सारे लोग एक ही परिवार के हैं. सभी तिलक चढ़ा के लौट रहे थे. इनमें लड़की के पिता भी शामिल हैं. घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के नबीनगर निवासी संजय प्रसाद व उनके परिजन अपनी बेटी का तिलक चढा कर डालटेनगंज से लोट रहे थे इस घटना में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई  तथा दो घायल ब्यक्तियों को पुलिस के सहयोग अनुमण्डल अस्पताल भेजा जहाँ डाक्टरों ने  मृत घोषित कर दिया और वही दो लोगों का शव कार का बाडी काट कर निकाला गया

जिस ट्रक के पीछे वाले हिस्से में कार की टक्कर हुई वह खराबी के कारण पिछले छह दिनों से एनएच पर खड़ा है. इस दुर्घटना के कुछ घंटे पहले ही छतरपुर निवासी राजेंद्र साहू का पुत्र भी इसी ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गया था. जिसका इलाज पी०एम०सी०एच० मेदनीनगर में चल रहा है. लोगो ने बताया कि छत्तीसगढ़ से बिहार जा रही ट्रक पिछले छः दिनों से बिगड़ी हालत में सड़क पर खड़ा है. मरम्मत कर सड़क से ट्रक को हटा दिया जाता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता. घटना के बाद ट्रक में रह रहा खलासी भी गाडी छोड़ भाग निकला.

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार