दीपावली की रात कौवाखोह में पांच दुकानों में हुई चोरी ,हरिहरगंज
हरिहरगंज पलामू। दीपावली की देर रात हरिहरगंज थाना क्षेत्र के एनएच 98 किनारे स्थित कौवाखोह में अज्ञात चोरों ने पांच दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया । इस दौरान चोरों ने मोहन साव उर्फ कर्मचारी के विशाल होटल का किवाड़ तोड़कर होटल में रखे करीब पांच सौ रूपये नकद मिठाई सहित कई सामान ले गये । वहीं अरुण साव के चाय दुकान से पांच कुर्सी तथा शिवकुमार राम के गुमटी को तोड़कर उसमें रखे अंडे ले गये । जबकि पप्पू मेहता के किराना जेनरल स्टोर का ताला तोड़ दिया और जनेन्द्र साव के किराना दुकान के पीछे से चढ़कर एसबेस्टस तोड़ दुकान के अंदर घुसने का प्रयास किया किंतु अंदर ऊपर से लोहे का राँड लगे होने के कारण चोर दुकान के अंदर प्रवेश नहीं कर सके । हालांकि पपु मेहता व जनेन्द्र साव के दुकान से चोर कोई भी सामान ले जाने में कामयाब नहीं हुए । सूचना के बाद हरिहरगंज पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह ने सदल बल पहुंचकर सभी दुकानों का मुआयना किया वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है इसमें शरारती तत्वों का हाथ लगता है जल्द ही चोरों का पता लगाकर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी । मौके पर एसआई नीतीश कुमार एएसआई रविन्द्र कुमार मौजूद थे ।
फोटो। चोरी घटना का जांच करते पुलिस उपस्थित अन्य
Comments
Post a Comment