एनएलएम की टीम ने विकास योजनाओं का जायजा लिया,हरिहरगंज
हरिहरगंज पलामू । भारत सरकार के एनएलएम की टीम ने बुधवार को प्रखंड के तीन पंचायत अन्तर्गत चल रहे ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। टीम के सदस्यों के साथ भ्रमण पर निकले वरीय पदाधिकारी डॉ एसएस चौहान ने बताया कि पलामू में 20 ग्राम पंचायतों में केंद्र की योजनाओं की जांच की जा रही हैं। इस दौरान उन्होंने हरिहरगंज प्रखंड के अररुआ खुर्द, कुलहीया और खड़गपुर पंचायत के गावों में पीएम आवास,मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि योजनाओं के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। वहीं विभिन्न योजनाओं के पांच पांच लाभुकों से पूछ- ताछ कर योजनाओं का हाल जाना। इस दौरान ग्रामीणों के साथ पंचायत सचिवालयों में बैठकर उनकी विभिन्न समस्याओं को भी सुना व संबंधित कर्मचारी को इसके निदान करने का निर्देश दिया। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की सभी संचालित योजनाओं की स्थिति की संग्रहित जानकारी से सम्बन्धित प्रतिवेदन भारत सरकार को सौंपा जाएगा।मौके पर बीडीओ जागो महतो, डीआरडीए पलामू के सहायक परियोजना पदाधिकारी (एपीओ) संजय पासवान, बीपीओ विष्णु प्रताप मिश्र, संजय राम, पंचायत सचिव सहित कई अन्य मौजूद थे
Comments
Post a Comment