अवैध रूप से संचालित देसी महुआ शराब दो भट्ठी को पुलिस ने किया ध्वस्त,हरिहरगंज

हरिहरगंज पलामू। थाना क्षेत्र के खड़कपुर पंचायत अंतर्गत लकवा व भोराईडी में अवैध देशी शराब के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर दो भट्ठी को किया ध्वस्त। वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह के नेतृत्व में अवैध रूप से संचालित जंगली पहाड़ी इलाकों में 2 शराब देशी भट्ठी को ध्वस्त किया गया। पुलिस स्पेक्टर सर थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान दो भट्ठी से 8 क्विंटल जावा महुआ 16 ड्राम सहित अन्य उपकरण को  नष्ट किया गया। अवैध शराब के कारोबारी पुलिस को देखते ही भाग निकले।अवैध शराब के कारोबार करने वालों को चिन्हित कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। अभियान में पीएसआई अवध किशोर पांडे ,एएसआई  देवेंद्र कुमार के अलावे सेट व रिजर्व पुलिस के जवान शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार