हरिहरगंज-हुसैनाबाद विस क्षेत्र में धान क्रय केंद्र खोलने की मांग
हरिहरगंज पलामू । राजद के प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार यादव ने पलामू उपायुक्त से हरिहरगंज- हुसैनाबाद विस क्षेत्र के सभी प्रखंडों में अविलंब धान क्रय केंद्र खोलने की मांग की है। श्री यादव ने सोमवार को हरिहरगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि कोविड-19 के कारण हर ओर निराशा है। वहीं किसान की मेहनत और अच्छी मानसून होने के कारण पैदावार बढि़या हुयी है। ऐसे में किसानों को धान का उचित समर्थन मूल्य हासिल करने के लिए समय पर पर्याप्त धान क्रय केंद्र खोलने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि ससमय व पर्याप्त धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसानो
को औने-पौने दाम में धान बेचना मजबूरी बन गयी है। किसान शोषण के शिकार हो रहे हैं। किसानों को जब धान की बिक्री करने की जरूरत होती है। उस समय तक सरकारी स्तर पर धान की खरीदारी नहीं हो पाती। ऐसे में किसानों को बिचौलियों के हाथों धान बेचना मजबूरी हो जाती है।
उन्होंने विस क्षेत्र के हरिहरगंज, पीपरा, हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज प्रखंडों में ससमय धान की केंद्र खोलने की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर धान क्रय केंद्र नहीं खोला गया तो राजद चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हरिहरगंज नवगठित नगर पंचायत में दो हजार रुपए विलम्ब शुल्क के साथ होल्डिंग टैक्स लिया जा रहा है। जिसे लेकर उन्होंने कहा कि मार्च 2021 तक विलम्ब शुल्क नहीं लेने की मांग की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद के वरिष्ठ नेता राजकुमार पासवान, राजेश राम, कामेश्वर पासवान, रवि पासवान, विकाश पासवान, राजेश्वर यादव, विनोद यादव, अखिलेश यादव सहित कई लोग शामिल थे।
Comments
Post a Comment