नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब किया गया नष्ट,पड़वा

पड़वा से राजीव तिवाारी
पंडवा पलामू पंडवा पुलिस ने सोमवार को प्रखंड के लोहडी तेलियाही व भुसरा में अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी की इस बीच 150 किलोग्राम जावा महुआ व 30 लीटर महुआ दारू को नष्ट किया गया इसका नेतृत्व  पंडवा थाना प्रभारी श्यामलाल हांसदा  कर रहे थे बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें अवैध शराब वह जावा महुआ को नष्ट किया गया कहा कि प्रखंड क्षेत्र में पूरी सख्ती बरती जा रही है अवैध शराब के कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा  इस मौके पर पीएसआई अजीत कुमार मुंडा, पीएसआई बिट्टू कुमार साहा, एएसआई छोटन रामतुरी उपस्थित थे l

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार