प्रखण्ड मुख्यालय में एक दिवसीय समस्या समाधान कैंप का आयोजन, नौडिहा बाजार

नौडिहा बाजार:विधायक श्रीमती पुष्पा देवी व पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता मनोज भुईयां के नौडीहा प्रखण्ड मुख्यालय में जन समस्या के समाधान के लिए  सोमवार को एक दिवसीय  समस्या समाधान कैपं लगाया गया जिसमे केवाला दाखिल,भूमि मापि(सिमांकन) जमीन से सबंधीत समस्याओ से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए किया गया था जिसमें जमीन संबंधित 56 आवेदन आये जिसे एक सप्ताह के अंदर निदान करने को कहा गया ,हालांकि इसबार कैपं मे बहुत कम ग्रामीण आये इस विषय पर ग्रामीणों ने बताया कि कैपं मे कुछ होता नहीं है केवल दिखावा और वाहवाही लूटने के लिए किया जाता है फिर उसके आवेदन कचरे मे फेका जाता है  क्योंकि इसे पहले भी 2 साल के अंदर 4 कैंप लगे थे जिसमे हमलोग पुरा ग्रामीण गाड़ी भाड़े पर करके आया करता था पर आजतक किसी भी कैंप मे समस्या का निदान नहीं होता है इसी कारण कैंप से ग्रामीणों को कोई उम्मीद नहीं होता है इसी कारर्ण अब कैपं मे कोई नहीं आना चाहता,  वहीं सिओ राकेश तिवारी एक सप्ताह के अंदर समस्या का निदान करने की बात कही,
इस मौके पर बीडीओ कामेश्वर बेदीया, सिओ राकेश तिवारी, प्रखंड प्रमुख फुलवा देवी , जिला परिषद नरेश भुईयां, सहित मुखिया व ग्रामीण जनता मौजूद थे

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार