श्रम कानून में सुधार से देश के श्रमिक होंगे सुरक्षित : राजीव रंजन


हरिहरगंज पलामू । भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हरिहरगंज प्रखंड के कौवाखोह सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों के बीच श्रम सुधार नियमों से संबंधित श्रमिकों को जागरूक किया । कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने श्रमिकों को श्रम सुधार नियमों से अवगत कराया । कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश में व्यापक रूप से श्रम कानून में सुधारने के लिए कदम बढ़ाया है । इन ऐतिहासिक सुधारों से न केवल देश के श्रमिकों के हित सुरक्षित होंगे, बल्कि उन्हें कई और अधिकार भी प्राप्त होंगे । उद्योग धंधों एवं व्यापार को बढ़ावा मिलने से रोजगार के अवसर में भारी वृद्धि होगी । मौके पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य सत्येन्द्र मेहता, महामंत्री टंटू मिश्रा, पूर्व मुखिया अवधेश कुमार मेहता, मुन्ना प्रसाद मेहता के अलावा श्रमिक कर्मदेव राम, उदित भुईयां, कुलेश भुईयां, विकाश भुईयां, ददन भुईयां, धनंजय राम, बाबूलाल राम, महेंद्र भुईयां आदि मौजूद थे ।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत