छत्तरपुर अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है इसके तहत छत्तरपुर प्रखण्ड में विशेष शिविर का आयोजन आज 28 नवम्बर को किया गया।
इस दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी- सह- अनुमंडल पदाधिकारी श्री एनपी गुप्ता ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सभी 335 मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है जहां पर दावा/आपत्ति प्राप्त करने हेतु निर्धारित अवधि में सभी बीएलओ, सुपरवाइजर को मतदान केंद्र में निश्चित रूप से उपस्थित रहकर दावा/ आपत्ति प्रारूप 6, 7, 8 एवं 8 क को प्राप्त करेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी ने मतदान केंद्र भ्रमण के क्रम में मध्य विद्यालय के प्रवेश स्थल पर गंदगी का अंबार को देखा तथा अवैध रूप से चार वाहन मध्य विद्यालय के अंदर पार्क किए गए थे। अनुमंडल पदाधिकारी श्री एनपी गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंचल अधिकारी को नगर पंचायत के सहयोग से मध्य विद्यालय की सफाई करने तथा डीएसपी को पार्क किए गए वाहन को जब्त कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बताते चलें कि इससे पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी श्री एनपी गुप्ता ने लोगों से अपील की थी कि वह मतदाता सूची में दावा आपत्ति हेतु 28 एवं 29 नवंबर 2020 को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 335 मतदान केंद्रों में लगाए जा रहे विशेष शिविर में पहुंचें।
इधर छतरपुर अंचल अधिकारी श्री राकेश कुमार तिवारी भी मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के तहत सभी मतदान केंद्रों में लगाए जा रहे विशेष शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे।
Comments
Post a Comment