अज्ञात चोरों ने जेवर नगद सहित अस्सी हजार की चोरी की, शार्ट सर्किट से आग भी लगी,हरिहरगंज
हरिहरगंज पलामू। थाना क्षेत्र के अररुआ खुर्द निवासी सुभाष कुमार ने हरिहरगंज थाना में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर चोरी करने तथा शॉर्ट सर्किट से आग लगने संबंधित आवेदन दी है । इसके अनुसार सुभाष कुमार अपने मामा के देहांत होने पर घर को बंद कर पतरातू गया था । रविवार की सुबह जब वह लौटा तो देखा कि घर में आग लगी हुई है । उसने आसपास के लोगों को इकट्ठा कर आग को बुझाया । बाद में देखा कि घर का सामान भी तितर-बितर पड़ा है । जब उसने इसकी छानबीन की तो पता चला कि अज्ञात चोरों ने स्वयं सहायता समूह के 11376, एसएसजी समूह के 8700, घर में रखा नगद 25000 के अलावे लगभग 35000 मूल्य के सोने के जेवर की चोरी कर ली है । सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल का मुआयना करने के बाद अग्रसर करवाई कर रही है
Comments
Post a Comment