प्रसिद्ध मोटर्स सर्विसिंग सेंटर में कस्टमर मीट का आयोजन,पड़वा
नए साल 2021 आगमन के पूर्व संध्या पर पड़वा स्थित प्रसिद्ध मोटर सर्विस सेंटर में बुधवार को कस्टमर मीट सह भोज का आयोजन किया किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए महिंद्रा हाईवा, बस, ट्रक औनर्स ने भाग लिया। प्रसिद्ध मोटर्स के निदेशक विवेक कुमार ने सभी ऑनर्स का स्वागत किया। इस अवसर पर कंपनी से आए हुए अधिकारी अविनाश प्रताप ने महिंद्रा कंपनी के बड़ी गाड़ियों ट्रक, हाईवा, बस आदि के रख-रखाव एवं विशेषताओं की जानकारी दी। कहा कि महिंद्रा सबसे बेहतर माइलेज देने वाली वाहनों का उत्पादन करती है। इसके साथ ही महिंद्रा सबसे मजबूत वाहन है। अभय सिंह ने गाड़ियों से जुड़े सर्विस व मेंटेनेंस एवं पार्ट्स की जानकारी दी। वहीं कंपनी के सुशील सिंह ने नए वाहनो के फीचर्स की जानकारी दी। मौके पर प्रसिद्ध मोटर्स के निर्भय सिंह, गुड्डू सिंह, तौकी आलम आदि उपस्थित थे।