Posts

Showing posts from December, 2020

प्रसिद्ध मोटर्स सर्विसिंग सेंटर में कस्टमर मीट का आयोजन,पड़वा

Image
नए साल 2021 आगमन के पूर्व संध्या पर पड़वा स्थित प्रसिद्ध मोटर सर्विस सेंटर में बुधवार को कस्टमर मीट सह भोज का आयोजन किया किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए महिंद्रा हाईवा, बस, ट्रक औनर्स ने भाग लिया। प्रसिद्ध मोटर्स के निदेशक विवेक कुमार ने सभी ऑनर्स का स्वागत किया। इस अवसर पर कंपनी से आए हुए अधिकारी अविनाश प्रताप ने महिंद्रा कंपनी के बड़ी गाड़ियों ट्रक, हाईवा, बस आदि के रख-रखाव एवं विशेषताओं की जानकारी दी। कहा कि महिंद्रा सबसे बेहतर माइलेज देने वाली वाहनों का उत्पादन करती है। इसके साथ ही महिंद्रा सबसे मजबूत वाहन है। अभय सिंह ने गाड़ियों से जुड़े सर्विस व मेंटेनेंस एवं पार्ट्स की जानकारी दी। वहीं कंपनी के सुशील सिंह ने नए वाहनो के फीचर्स की जानकारी दी। मौके पर प्रसिद्ध मोटर्स के निर्भय सिंह, गुड्डू सिंह, तौकी आलम आदि उपस्थित थे।

सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद तिवारी को दी गयी विदाई,पड़वा

Image
राजिव तिवारी की रिपोर्ट पड़वा( पलामू) शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते बल्कि जिम्मेवारी  बढ़ जाता है उक्त बातें पंडवा बीईईओ अशोक कुमार ने कही वे बुधवार को मध्य विद्यालय पंडवा के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक  विनोद तिवारी के विदाई समारोह के अवसर पर बोल रहे थे कहा कि शिक्षक विद्यालय में सेवा के दौरान विद्यालय के बच्चों तक ही सीमित रहते है लेकिन रिटायर होने के बाद समाज के लोगों को जागरूक करने की जिम्मेवारी बढ़ जाती है। इस मौके पर मुख्य अतिथि  के रूप में उपस्थित बीपीओ केके द्विवेदी ने कहा कि प्रखंड के शिक्षकों को सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक विनोद तिवारी के कार्यो से सीख लेने की आवश्यकता है इन्होंने जिस तरह मध्य विद्यालय पंडवा को  सजाने सवारने का काम किया है वह सराहनीय है इससे पूर्व श्री तिवारी को उपस्थित मुख्य अतिथि अशोक कुमार व केके द्विवेदी ने शॉल ओढ़ा व उपहार देकर सम्मानित किया इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजलि सेंगर व कार्यक्रम का संचालन रामानुज प्रसाद ने किया   मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक विनोद तिवारी ने कहा कि पड़वा मध्य विद्यालय से जुड़े अभ...

पत्रकार के छोटे भाई का निधन, कई लोगों ने शोक जताया ,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू।  प्रखण्ड क्षेत्र के खाप कटैया ग्राम निवासी पत्रकार राजीव मिश्रा के छोटे भाई 35 वर्षीय परमानन्द मिश्रा का बुधवार की रात निधन हो गया । उन्हें अचानक सीने में दर्द होने से तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने आनन-फानन में निजी वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाएं । जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। निधन की पुष्टि होते ही मृतक के पिता सेवानिवृत अभियंता विवेकानंद मिश्रा सहित परिजनों में हाहाकार मच गया । मृतक का अंतिम संस्कार गुरुवार को घाघरा बटाने नदी घाट पर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक सह  आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता, आजसू के नगर पंचायत कमिटी अध्यक्ष प्रेम गौरव,आलम गिर आलम उर्फ़ टुडे, अजित पासवान,कमलेश पासवान, विनोद यादव, अरुण मिश्रा, गौतम मिश्रा, विजय मिश्रा, संजय मिश्रा, मुरारी मिश्रा, पप्पू मिश्रा , पारसनाथ सिंह, सुमन कुमार सहित क‌ई लोग तथा स्थानीय पत्रकारों ने शोक प्रकट किया है ।

शिक्षक शिव यादव ने अपने निजी खर्च से डायवर्सन निर्माण करवाया, ग्रामीणों में हर्ष

Image
हरिहरगंज पलामू। प्रखंड से सटे दुलारे पंचायत के घुरनडीह गांव निवासी समाजसेवी शिव यादव उर्फ शिव गुरु जी ने अपने निजी खर्च से  झारखंड-बिहार के बीच बहने वाली बटाने नदी पुल के विकल्प के रूप में डायवर्सन बनवाकर आवागमन चालू करवाया। देव प्रखंड से संबंधित दुलारे पंचायत के समाजसेवी सह बिशनपुर विद्यालय के शिक्षक शिव यादव की देखरेख में डायवर्सन का कार्य किया गया। श्री यादव ने बताया कि डायवर्सन बन जाने के बाद अब इस रास्ते छोटी- बड़ी वाहन भी आ-जा सकेंगे। अब लोगों को इलाज व जरूरत सामग्री के लिए इस डायवर्सन के माध्यम से सुविधा होगी । डायवर्सन नहीं रहने से देव, अंबा ब्लॉक के गोल्हा, घूरनडीह, झरना, केवल्हा, मझौली, पथरा, तेंदुई, गंगा बीगहा, आजाद बीगहा, तेतरडीह, कर्मा बलवाड़ी, बारा, दुर्गीडीह ,झरना ,दुलारे, छूछीयां आदि दर्जनों गांवों का संपर्क हरिहरगंज बाजार से टूट गया था। समाजसेवी शिव यादव के अलावे अवधेश यादव, उदय यादव, राम सुंदर यादव, श्रीकांत कुमार, विजय यादव, गणेश कुमार, बैजनाथ कुमार ,संतोष कुमार ,राजाराम भूईया ,बाबूराम महतो, राम दहीन, लल्लू यादव, लक्ष्मण भुईया ,बीनेश भुईया ,गौतम कुमार...

मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन*

Image
हरिहरगंज : एनएचएआई में भूमि अधिग्रहण मामले में कौवाखोह के रैयतों (किसानों) ने उचित मुआवजे की मांग को लेकर  बुधवार को ब्लॉक कार्यालय पर किया प्रदर्शन । हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के कौवाखोह गांव के किसानों ने  हरिहरगंज ब्लॉक कार्यालय पर प्रदर्शन किया । किसानों ने कहा कि कौवाखोह गांव में मेदिनीनगर- औरंगाबाद मुख्य मार्ग के सटे जिन गरीब किसानों का जमीन एनएचआई में जा रहा है उन्हें उसका उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है ।जबकि सभी ग्रामीणों का जीविकोपार्जन का वही एक मात्र जगह और मध्यम है । बाद में ग्रामीणों ने बीडीओ सह सीओ जागो महतो से मिलकर समस्याओं से अवगत कराते हुए उचित मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई । इस पर बीडीओ सह सीओ ने ग्रामीणों को नियमानुसार उचित मुआवजा दिलाने  का भरोसा दिलाया । मौके पर जिप प्रतिनिधि प्रमोद रवि बसपा नेता राजकुमार गौतम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।

हरिहरगंज नगर पंचायत में 31 मार्च 2021 तक होल्डिंग टैक्स में नहीं वसूला जाएगा जुर्माना

Image
हरिहरगंज- हुसैनाबाद के पूर्व विधायक सह आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता  के अथक प्रयास से हरिहरगंज नगर पंचायत वासियों को राहत मिली है. पूर्व विधायक के प्रयास से जुर्माना में छूट देने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग शहरी विकास अभिकरण के डायरेक्टर अमित कुमार ने पत्र जारी किया है. पत्रांक 1568 के माध्यम से बताया गया है कि 31 मार्च 2021 तक हरिहरगंज नगर पंचायत एरिया में टैक्स वसूली में जुर्माना पर रोक लगा दी गयी है. हरिहरगंज में लोगों ने पूर्व विधायक के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आभार जताया है. आभार जताने  वालों में टिंकू गुप्ता, सोनू जयसवाल, गौरव कुमार, मुकेश मेहता, सुनील मेहता, दिलीप चौधरी, जितेंद्र विश्वकर्मा सहित कई लोग शामिल हैं।

मसूरिया गांव में आग से झुलस कर बेटे की मौत मां गंभीर, रेफर,पिपरा

Image
पीपरा थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव में बुधवार को आग से झुलस कर एक महिला और बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गये। जिसे हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद रेफर कर दिया। वही बच्चे की मौत रेफर होने के बाद बेहतर इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही बेटे की मौत हो गयी। जबकि महिला का स्थिति गंभीर बनी हुयी है। आग से झुलसने वाले में कृष्णा यादव की 22 वर्षीय पत्नी दौलती देवी तथा दो वर्षीय  पुत घटना का कारण अभी स्पष्ट नही हो सका है। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद ने बताया कि महिला की हालत काफी नाजुक है। करीब 80 प्रतिशत जल चुकी हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर पिपरा के थाना प्रभारी अभिजीत गौतम ने घटना के बावत अनभिज्ञता जतायी। उन्होंने बताया कि इस मामले में किसी के द्वारा अभी तक लिखित या मौखिक सूचना नहीं दी गयी है।

विधायक कमलेश सिंह के पहल पर पीपरा प्रखंड के किसानों के बीच चना बीज का वितरण कराया

Image
हरिहरगंज पीपरा पलामू। पीपरा थाना परिसर में हरिहरगंज- हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश कुमार सिंह के पहल पर बुधवार को टीआरएफ योजना अंतर्गत चना बीज प्रत्यक्षण के लिए वितरण किया गया। प्रखंड कृषि सलाहकार समिति के अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह, जीप प्रतिनिधि संदीप पासवान, जनसेवक संजीव कुमार, सरैया पंचायत के मुखिया मीना देवी द्वारा पीपरा प्रखंड के सरैया पंचायत के बिश्रामपुर, बाराबानाडीह, शोभीचक जबकि दलपतपुर पंचायत अंतर्गत धुसरुआ, चपरवार, भीतिहा गांव के किसानों के बीच 24 क्विंटल चना बीज का वितरण किया गया। मौके पर कृषि सलाहकार समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह व जिप प्रतिनिधि संदीप पासवान, मुखिया मीना देवी ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं। इन्हें सरकारी योजना का लाभ मिलना ही चाहिए। मौके पर बबलू कुमार सिंह, एनसीपी प्रखंड अध्यक्ष भगवती सिंह, युवा प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह डॉ विजय कुमार, बिंदेश्वरी यादव, राजेंद्र यादव, अरुण सिंह, धनंजय सिंह, डॉ दशरथ सिंह, कृष्णा साव, सहेद्र दुबे, सत्येंद्र सिंह के अलावे कई कृषि मित्र उपस्थित थे।

थाना दिवस पर अधिकारियों ने सुनी भूमि समस्याएं, तीन मामले का हुआ निष्पादन,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू। थाना परिसर में थाना दिवस पर मंगलवार को सीओ सह बीडीओ जागो महतो और थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने अपने अधिनस्त कर्मियों की मौजूदगी में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के भूमि समस्याओं की सुनवाई की। इस दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए 5 मामलों से सम्बंधित पक्षों की बातें सुनी गयी। साथ ही कागजातों का अवलोकन के बाद तीन मामले का निष्पादन किया गया। इस संबंध में सीओ ने बताया कि शेष अन्य मामले को अगले सप्ताह जांचोपरांत निष्पादन किया जाएगा। जिसमे पहला मामला कमलेश कुमार बनाम कुसुम देवी, दूसरा मामला राजू यादव बनाम शिव यादव, तीसरा अशोक जायसवाल बनाम शिवनंदन यादव के बीच भूमि विवाद को निपटारा किया गया। वही शिवनंदन यादव को अपने जमीन पर कार्य करने का आदेश दिया गया। इस संबंध में सीओ ने बताया कि शेष अन्य मामले को अगले सप्ताह जांचोपरांत निष्पादन किया जाएगा। मौके पर एसआई वरुण कुमार, सोनू कुमार दास, एएसआई रविन्द्र कुमार, उमर खान, सीआई प्रगति प्रकाश, अंचल अमीन राकेश कुमार, राजस्व कर्मचारी दीपक पांडेय के अलावे अशोक जायसवाल,गंगा जायसवाल, शिव यादव, कमलेश यादव, अमित सिंह, अनिल शौंडिक...

पीपरा के पूर्व सरपंच हरिहरनाथ मिश्रा के निधन पर पंचायत वासियों ने जताया शोक

Image
हरिहरगंज पीपरा पलामू । पीपरा प्रखंड के पीपरा गांव निवासी सह पूर्व सरपंच हरिहरनाथ मिश्रा का निधन हो गया। हरिहरनाथ मिश्रा के निधन पर पीपरा पंचायत सहित पीपरा गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व सरपंच के निधन पर विनोद मिश्रा, सुशील मिश्रा, मारकंडे मिश्रा, पंकज मिश्रा, चंद्रिका मिश्रा, मंटू मिश्रा, भोला मिश्रा आदि ने दुख प्रकट किया। मारकंडे मिश्रा ने पूर्व सरपंच हरिहरनाथ मिश्रा की मौत को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उनके निधन की खबर सुन कर पहुंचे लोगों ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। मृतक पूर्व सरपंच हरिहरनाथ मिश्रा का अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान घाट पर किया गया। जिनका मुखाग्नि उनके पुत्र ब्रह्मदत्त मिश्रा ने दिया।

कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं : पूर्व विधायक

Image
प्रखंड स्तरीय आजसू कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को पूर्व विधायक सह आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता के हरिहरगंज स्थित आवास पर संपन्न हो गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आजसू प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा व संचालन प्रखंड सचिव विनोद पासवान ने किया. समारोह के बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. कार्यकर्ताओं को एकजुट किए बिना पार्टी संगठन को मजबूत नहीं किया जा सकता है. साथ ही कहा कि हेमंत सरकार के उन वादों को याद कराया जाएगा, जिसे लेकर वे सत्ता में आयी थी. जनता को जगाने और सरकार की नींद उड़ाने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी 29 दिसंबर को जिला मुख्यालय में निर्धारित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भाग लेने का आह्वान किया. साथ ही नए वर्ष के स्वागत व पुराने साल के विदाई के अवसर पर कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक भोज का आयोजन किया गया है. इस मौके पर केंद्रीय प्रशिक्षक दिलीप चौधरी, जिला सह सचिव रामजी पासवान, संयोजक मंड...

अररुआ कला में खुला पीपरा व हरिहरगंज का धान अधिप्राप्ति केंद्र

Image
हरिहरगंज पलामू। प्रखंण्ड के अररुआ कला ग्राम स्थित कृष्ण कुमार सिंह के गोदाम में पीपरा और हरिहरगंज प्रखंण्ड क्षेत्र के धान (अधिप्राप्ति) क्रय केंद्र का मुखिया रिणु देवी, पंसस रामजी पासवान,अखिलेश पासवान के साथ ही क्रय प्रभारी प्रमोद कुमार राय, धान क्रय के लेखा जोखा सह पीपरा बिओ शिवनारायण उरांव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि धान खरीदी कार्य क्रय केंद्र में 31 मार्च 2021 तक की जाएगी।जिसका  न्यूनतम समर्थन मूल्य 1868 रुपए प्रति क्विटल तथा बोनस दर 182 रुपए क्विंटल निर्धारित है़। धान खरीदने के मानक के संबंध में उन्होंने बताया कि धान निबंधित किसान से ही खरीदा जाएगा। एसएमएस प्राप्ति के बाद टोकन निर्गत के उपरांत केंद्र पर धान खरीदा जाएगा। निबंधित किसान का आधार कार्ड, जमीन लगान रसीद, बैंक खाता प्रतिलिपि तथा मोबाइल नंबर होना आवश्यक है़। वही हरिहरगंज बीडीओ सह सीओ जागो महतो धान क्रय केंद्र पहुंचकर निरीक्षण के बाद  कहा कि किसानों के धान क्रय कि राशि का भुगतान आरटीजीएस /एनईएफटी /पीएफएमएस के माध्यम से उनके बैंक खाता में किया जाएगा। इस द...

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू। थाना क्षेत्र के भगत तेन्दुआ एनएच 98 पर अज्ञात वाहन के चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल 25 वर्षीय रोहित कुमार सिंह की इलाज के लिए बनारस ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई।इसकी जानकारी देते हुए हरिहरगंज के  पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि वह बिहार के औरंगाबाद जिले नवीनगर थाना अंतर्गत सलैया मेघा बिगहा ग्राम निवासी बीरेंद्र सिंह का पुत्र बताया गया है। बताया जाता है कि वह रविवार की रात्रि 8 बजे बाइक से वापस अपने घर जा रहा था।इसी दौरान यह घटना घटी।मौके पर आस - पास के लोगों ने उसे हरिहरगंज सीएचसी में भर्ती कराया।किन्तु स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए उसे तत्काल रेफर कर दिया।बाद में इलाज के लिए बनारस जाने के क्रम में मौत हो गई। फोटो। हरिहरगंज स्वस्थ केंद्र का फोटो

बीमारी से जूझ रहे रघु मेहता की मौत ,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू । प्रखंड क्षेत्र के खड़गपुर पंचायत अंतर्गत खड़कपुर पहाड़  गांव के 91 वर्षीय रघु मेहता की मौत की अहले सुबह हो गयी। पुत्र नरायन मेहता ने बताया कि उनका पिता पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। और इसी बीमारी ने उसकी जान ले ली। साथ ही उन्होंने बताया कि पैसे की काफी तंगी हालत है। जैसे तैसे करके इलाज करवाया था। आखिर में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पंचायत के मुखिया पुष्पा देवी, समाजसेवी जितेंद्र कुमार मेहता, वरण मेहता, रंजय मेहता, श्यामसुंदर मेहता, लक्ष्मण मेहता, राजेश्वर मेहता, सूर्यदेव मेहता, विजय मेहता आदि ने शोक संतप्त के प्रति शोक संवेदना जतायी है। वहीं मृतका का अंतिम संस्कार बटाने नदी घाट पर किया गया। दाह संस्कार में गांव के कई लोग शामिल हुए।

हरिहरगंज थाना प्रभारी के रूप में सुदामा कुमार दास ने ग्रहण किया पदभार

Image
हरिहरगंज पलामू । हरिहरगंज थाना में शनिवार को नए थाना प्रभारी के रूप में सुदामा कुमार दास ने पदभार ग्रहण कर लिया। सुदामा कुमार दास को पूर्व थाना प्रभारी वंश नरायन सिंह ने पदभार दिया। सुदामा कुमार दास पूर्व में खूंटी जिला के तोरपा थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत थे। वहीं निवर्तमान थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह को जंगल फेयर प्रशिक्षण केंद्र नेतरहाट भेज दिया गया है। नए थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की हरिहरगंज में महिला उत्पीड़न को रोकना सबसे पहले प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जनता व पुलिस के बीच समन्वय बनाकर शांति व्यवस्था स्थापित करना हमारा कर्तव्य होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या हो तो वे सीधे पुलिस से मिले। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने, माफियाओं पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। इस अवसर पर एसआई सोनू कुमार, सुमित कुमार दास ,एएसआई उमर खान, सुशील कुमार समाजसेवी अशोक कुमार ,संतोष प्रजापति, पप्पू गुप्ता के अलावे पुलिस के जवान उपस्थित थे। फोटो। पदभार ग्रहण के बाद नए थाना प्रभारी को गुलदस्ता देते

भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का मना जयंती, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार प्रखंड के भाजपा मंडल कार्यालय में भूतपूर्व प्रधानमंत्री, मुखर कवि स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के जयंती के शुभ अवसर पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संतोष कुमार पाठक उर्फ बाबूलाल बाबा ने की सभा का संचालन भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रामजी मिश्रा ने किया भाजपा के परंपरा के अनुसार स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण  एवं पुष्प अर्पित कर तथा दीप  प्रज्वलित करते हुये वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत से शुरुआत की गई इस कार्यक्रम में इस अवसर पर राष्ट्रीय नेता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का   किसान भाइयों के नाम संदेश प्रसारित हुआ जिससे मंडल के पदाधिकारी बूथ कार्यकर्ता सक्रिय सदस्यों के साथ साथ सैकड़ों किसान भाइयों ने दूरदर्शन के माध्यम से  सीधा प्रसारण देखा एवं सुना  इस मौके पर जिला प्रभारी अरविंद कुमार सिंह सह प्रभारी जितेंद्र कुमार  उपाध्यक्ष काशी प्रसाद गुप्ता महामंत्री अनुज कुमार मिश्रा युवा मोर्चा अध्यक्ष कुंदन कुमार किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह बिससूत्रीअध्यक्ष कृष्ण मुरा...

पूर्व पीएम अटल जी को भाजपाइयों ने याद किया,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को प्रखंड के भाजपाइयों ने याद कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया है। शुक्रवार को सीता उच्च विद्यालय, नदी रोड़ स्थित होटल अमृत एंड मैरेज हॉल   में भाजपाइयों ने श्री वाजपेई जी को देश का रीढ़ और ओजस्वी प्रधानमंत्री के साथ व्यवहार कुशल और बेबाक वक्ता बताते हुए जन्म दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड महामंत्री रौशन सिंह व संचालन जिला कार्यसमिति सदस्य बल्लू बलराम ने किया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता सह हरिहरगंज प्रभारी प्रभात कुमार भुइयां ने कहा कि वाजपेई जी आज हमारे बीच में नहीं है। लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्य और पीएम के रूप में उन्होंने एक गहरी छाप छोड़कर विदा हुए हैं।  छतरपुर नगर पार्षद अध्यक्ष मोहन जायसवाल व भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य सत्येंद्र मेहता ने बताया कि संसद में पास हुए किसान विधायकों से 70 साल बाद देश के अन्नदाताओं को बिचौलियों के चुंगल से मुक्ति मिली है। वही पीएम श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के द्वारा आयोजित किसानों के नाम का संदेश बड़ी संख्...

ई वेब स्मार्ट क्लासेस बनाएगी छात्रों को स्मार्ट : आदित्य

Image
प्रखंड क्षेत्र के ब्लॉक के सामने एसबीआई बैंक के बगल में डेमो क्लासेस चालू कर दिया गया है. ईवेब स्मार्ट क्लासेस को पूर्णरूपेण सरकार के दिशा- निर्देश के बाद जनवरी 2021से शुरू होगा. ई वेब स्मार्ट क्लासेस के संचालक आदित्य रंजन प्रसाद व विश्वनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि ईवेब स्मार्ट क्लासेस की कक्षाएं सर्व सुविधायुक्त है. कक्षा आठवा से लेकर 12वीं व प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी की जाएगी. छात्र-छात्राओं के कोर्स की पढ़ाई कराने के साथ उनके व्यक्तित्व विकास का पूरा इंतजाम होगा. इसके लिए ईवेब स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्टर के जरिए छात्र-छात्राओं की हर जिज्ञासा का त्वरित समाधान होगा.  ई-वेब स्मार्ट क्लासेस क मुख्य उद्देश्य है कि,  सभी प्रकार की शिक्षाओं से छात्र छात्राओं को अवगत कराना. मौके पर शिक्षक कुमार निगम, सुनील यादव, पिंकी कुमारी अन्य लोग उपस्थित थे.

आजसू कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता को फूल माला से किया स्वागत,हरिहरगंज

Image
 हरिहरगंज पलामू।  हरिहरगंज -हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा है कि आजसू हेमंत सरकार के चुनाव के दौरान की गयी झूठे वायदों की पोल खोलेगी। हेमंत सरकार का गठन राज्य में हो इसके लिए कई ऐसे घोषणापत्र में कई  लोकलुभावन बातें की गयी थी। लेकिन करीब एक वर्ष बीत जाने के बाद भी किसी भी तरह का कोई काम नहीं किया गया। इसे लेकर आगामी 29 दिसंबर को आजसू पार्टी द्वारा पोल खोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक हो इसके लिए एक रणनीति के तहत काम किया जा रहा है। इसके पूर्व आजसू कार्यकर्ताओं व समर्थकों के द्वारा पूर्व विधायक श्री कुशवाहा को आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पलामू जिला प्रभारी बनाए जानेे पर फूल माला से स्वागत किया गया ।वही आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो प्रति भी आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक सह आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री मेहता ने कहा कि राज्य में किसान ,मजदूर, व्यवसायी,  संविदा कर्मी स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। क्योंकि इनके विकास के ...

पुलिस प्रशासन ने की भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद, छतरपुर

Image
छत्तरपुर पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 5150 बोतल अवैध देसी शराब जब्त किया है. इस बाबत पुलिस ने पु० अ० नि० गौतम कुमार ने कहा कि अवैध शराब जपला के रास्ते ले जाया जा रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई.पु०अ०नि० गौतम कुमार ने बताया कि पूछताछ के क्रम में चालक और गाड़ी मालिक मनिका थाना जिला लातेहार राहुल कुमार नाम बताया है. उक्त मामले में किसी तरह के कागज नहीं दिखाए जाने पर पुलिस वाहन को छत्तरपुर थाना ले आई. देसी शराब की 5150 बोतलें पाई गई. सभी शराब की बोतलें बहुत ही चालाकी से पानी के बोतल से छिपा कर रखी हुई थी. इस संबंध में छतरपुर थाना में कांड दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है.

ठाकुर अनुकुलचंद्र के मूल मंत्र से होगी मानव धर्म की रक्षा : अरविंद

Image
हरिहरगंज पलामू। प्रखंड क्षेत्र खड़कपुर पंचायत अंतर्गत कटकोमा गांव में पंचायत के मुखिया पुष्पा देवी केे आवास पर ठाकुर अनुकूल चंद्र महाराज जी की सत्संग का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित रितिक अरविंद नाथ चतुर्वेदी ने कहा कि मनुष्य को सत्य और निष्ठा का सही मार्ग दर्शन सत्संग से मिल सकता है। मुखिया पुष्पा देवी ने कहा कि श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी की वाणी किसी एक समुदाय या धर्म के लिए नहीं है, बल्कि संपूर्ण समाज के लिए है। वही जितेंद्र मेहता ने कहा कि ठाकुर जी की वाणी, समग्र संदेह का निराकरण कर लोगों में विश्वास पैदा करना है। जब तक संदेह का निराकरण नहीं होगा, तब लोग विश्वास नहीं करेंगे। विश्वास से ही ज्ञान की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय अरुण सिंह ,लव सिंह, दिलू सिंह ने कहा कि ठाकुर जी युग पुरुषोत्तम हैं। उनकी वाणी अमृत समान है। कार्यक्रम में भजन, कीर्तन, प्रवचन के बाद प्रार्थना सभा करके सत्संग कार्यक्रम को समापन किया गया। कार्यक्रम में भोला बाबा, रघु दयाल सिंह, लखन मेहता, बुधन मेहता ,उमेश मेहता, रामराज सिंह  आदि शामिल थे।

हरिहरगंज शहर के सतगांवा रोड में एयरटेल रूलर स्टोर का हुआ भव्य उद्घाटन

Image
हरिहरगंज शहरी क्षेत्र के सतगांवा रोड में एयरटेल रूलर स्टोर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जोनल ब्रांच मैनेजर नीरज भाटिया, जोनल सेल्स मैनेजर सचिन कुमार, टी एस एम धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड एयरटेल के डिस्ट्रीब्यूटर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जोनल ब्रांच मैनेजर नीरज भाटिया ने कहा कि एयरटेल बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबंध है। प्रखंड डिस्ट्रीब्यूटर श्री गुप्ता ने कहा कि यहां पर एक्टिवेशन एमएनपी सेवा के साथ-साथ एयरटेल पेमेंट बैंक की बैंकिंग सुविधा मिलेगी। जोनल सेल्स मैनेजर सचिन कुमार ने 4-जी प्लान और सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब एयरटेल 4-जी का नेटवर्क सभी जगह मिलेगा। इस अवसर पर मनीष गुप्ता, अमित कुमार के अलावे गोल्डन, रिमझिम, प्रभात ,सद्दाम, रुचिका मोबाइल दुकान के संचालक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

समाजसेवी राजीव रंजन ने बंजारी व धोबी मोहल्ला के नालियों को करायी सफाई ,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू । जनप्रतिनिधि या सरकारी मदद का इंतजार किए बिना स्वयं के खर्च पर युवा समाजसेवी राजीव रंजन ने बंजारी व धोबी मोहल्ला के नालियों को करायी सफाई। राजीव रंजन ने स्वयं के खर्चे से उक्त दोनों जगहों का नाली व गंदगी साफ करवायी। राजीव रंजन ने बताया वर्तमान में बंजारी व धोबी मोहल्ला नाले की साफ-सफाई का अभाव व जल-जमाव की स्थिति से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा था। मोहल्ले की बजबजाते नालियों से दुर्गंध आ रही थी। नालों की गंदगी सड़कों या घरों में घुस रहे थे। और तो और जगह-जगह पर जलजमाव से लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया था। शहरवासियों ने बताया कि इस समस्या कि लिखित व मौखिक शिकायत अनेको बार किये जाने पर पंचायत प्रतिनिधि तथा कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत कराया गया था। जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने थक हार कर इस समस्या से समाजसेवी राजीव रंजन को अवगत कराया। राजीव रंजन ने नाली की समस्या से अवगत होने के बाद अपने निजी खर्च से बंजारी व धोबी मोहल्ला के नालियों की सफाई करायी। नाली के सफाई हो जाने के बाद मोहल्ले वासियों ने राजीव रंजन के प्रति आभार जताते हुए खुशी का इजहा...

पाँच पंचायत के किसानों के बीच सरसों बीज का वितरण, नौडिहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार ,कृषि पशुपालन एंव सहकारिता विभाग की ओर से आत्मनिर्भर भारत के तहत मंगलवार को  किसानों के बीच सरसों बीज का वितरण किया गया।मौके प्रमुख फुलवा देवी, उपप्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि क्षेत्र के किसान संसाधन के कड़ी मेहनत के बदौलत  खेती बारी में लगे हुए हैं,किसानों को जागरूक होना होगा और वैज्ञानिक ढंग से कृषि कार्य करें ताकि अच्छी पैदावार हो,लागत कम पड़े,अधिक लाभ कमा सके,उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी मिट्टी की जांच कराना चाहिये,पटवन के लिए टपकन विधि का उपयोग करें,बीजोउपचार कराएं,सरकार से मिलने वाले लाभ का सदुपयोग करें,कृषि पदाधिकारी उपेंद्र कुमार व एटीएम जय गोविंद ने बताया. की प्रखण्ड के 5 पंचायत सरईडीह, करकटा, डगरा,खैरादोहर, शाहपुर के किसानों को  दो दो किलोग्राम सरसो बीज का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा की वैज्ञानिक तरीके से कृषि कार्य करें ताकि अच्छी पैदावार हो सके,खेतो में जैविक खाद का उपयोग करें,समय समय पर दवा का सही मात्रा में छिड़काव करें ताकि फसल को नुकसान होने से बचाया जाय।

नई शिक्षा नीति पर कालेज परिसर में एकदिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन, छतरपुर

Image
छतरपुर - गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज सड़मा, छत्तरपुर में आज दिनांक 22/12/2020 को नई शिक्षा नीति 2020 पर एक दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के संस्थापक सचिव सत्यदेव प्रसाद अग्रवाल , निदेशक डॉ राज कुमार उजाला, प्रभारी प्राचार्य जितेंद्र कुमार एवं समाज सुधारक राजमुनी सर एवं नवीन सहाय ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया । जिससे नई शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा किया गया। इस दौरान नई शिक्षा नीति पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपना अपना विचार प्रकट किया। सचिव श्री अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को नई शिक्षा नीति का स्वागत किया जाना चाहिए। 21वीं सदी के आवश्यकतओं को ध्यान में रखकर इस नीति को बनाया गया है। जिससे गुणात्मक शिक्षा का विकास होगा। वहीं दूसरी ओर शोध को प्रोत्साहन मिलेगा। निदेशक उजाला सर ने कहा कि परंपरा और आधुनिकता शिक्षा का समावेश इस नीति में देखने को मिल रही है। सबसे पौराणिक भाषा संस्कृतिक को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रभारी प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस नीति को बनाने के लिए1.25 लाख से ज्यादा लोगों का सलाह, ग्राम पंचायत से लेकर प्...

अविलम्ब सम्बन्धित विद्यालयों में योगदान देने का मिला निर्देश,पलामू

Image
कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु उपायुक्त- सह- जिला दंडाधिकारी के निर्देश के आलोक में सहायक शिक्षकों की प्रति नियुक्ति चेकनाका दंडाधिकारी के रूप में अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न चेक नाकों पर की गई थी।  राज्य सरकार द्वारा स्कूल खोले जाने के आदेश के आलोक में अपर समाहर्ता- सह- वरीय पदाधिकारी लॉकडाउन कोषांग श्री सुरजीत कुमार सिंह के द्वारा चेकनाकों पर दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त सहायक शिक्षकों को विमुक्त करने का निर्देश दिया गया है। उक्त आदेश के आलोक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी  श्री अजय सिंह बड़ाईक के द्वारा अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न चेकनाकों पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों को दंडाधिकारी के कार्य से मुक्त करने तथा अपने संबंधित विद्यालय में अविलंब योगदान देने का निर्देश जारी किया है।  

29 दिसंबर को आजसू पार्टी के जिला स्तरीय बैठक में हरिहरगंज से हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू। आजसू हरिहरगंज नगर पंचायत कमेटी तथा प्रखंड कमेटी की संयुक्त बैठक सोमवार को पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के आवास पर हुई । इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा  तथा संचालन प्रखंड सचिव विनय पासवान ने की ।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय प्रशिक्षक दिलीप चौधरी शामिल हुए ।कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता को केंद्रीय उपाध्यक्ष तथा पलामू जिला प्रभारी बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसके लिए केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो को बधाई दिया । साथ ही हेमंत सरकार कि 1 वर्ष पूरे होने व वादाखिलाफी और सरकार के विफलताओं को लेकर ,29 दिसंबर को जिला मुख्यालय में निर्धारित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया । नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम गौरव के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक समाप्त की गई ।इस अवसर पर जितेंद्र पासवान, सोनू जायसवाल, रामजी पासवान ,कामेश्वर राम, राजेश विश्वकर्मा ,इरशाद आलम, गुप्तेश्वर सिंह, नकुल पासवान, निक्कू राज, गोलू सिंह, परमजीत सिंह , इस्तेखारआलम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर बैठक ,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू । आगामी 17 से 19 जनवरी तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाये जाने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान की सफलता एवं कोविड 19 को लेकर होने वाले टीकाकरण तथा महिला बंध्याकरण  को लेकर सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँ० गोपाल प्रसाद की अध्यक्षता में सीएचसी परिसर में सहिया की बैठक आयोजित हुई । मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँ० गोपाल प्रसाद ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिन लक्ष्य का 75 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने तथा डोर टू डोर जाकर 25 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्णय लिया गया। वहीं कोविड 19 को लेकर होने वाले टीकाकरण को लेकर उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को इसमें शामिल किया गया है । संकेत और संभावना जताई जा रही है कि नये साल में वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगी । इसके साथ ही उन्होंने सभी सहिया को सीएचसी में हो रहे महिला बंध्याकरण के लिए  महिलाओं को जागरूक करने का भी निर्देश दिया । बैठक में बीपीएम संजय कुमार सिंह ,जिबोधन प्रसाद बीटीटी निर्मला शर्मा, कृष्ण मुरारी मिश्रा के अलावे कई सहिया उपस्थित थी । फोटो। बैठक में उपस्थित डॉ गोपाल प्...

digital facilitation skill and facilitating remote learning तहत प्रशिक्षण,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार प्रखंड के सभी संकुल अंतर्गत शिक्षकों को digital facilitation skill and facilitating  remote learning प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षण दिया गया । इस प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु 30से35 शिक्षकों का प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी(PLC) बनाया गया है जिसके संचालन हेतु नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत 18 मास्टर प्रशिक्षक नियुक्त किए गए हैं, साथ हीं इस प्रशिक्षण के मॉनिटरिंग हेतु जिला, प्रखंड एवं संकुल स्तर पर पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है । कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षकों को डिजिटल मोड एवं ऑनलाइन कंटेंट्स बनाने की जानकारी दी जा रही है, ताकि वह बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर सकें । इसके तहत शिक्षकों को सप्ताह में 6 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाना है इसी के तहत आज नौडीहा बाजार प्रखंड के सैकड़ों शिक्षकों को प्रशिक्षण देने की शुरुआत की गई । आज के प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संचालित करने में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नंदलाल महतो,  प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्णकांत द्विवेदी , सभी संकुल साधन सेवी , मास्टर ट्रेनर नीरज कुमार पाण्डेय,  अनुज र...

पुरानी पेंशन बहाल कराने को लेकर बैठक का आयोजन किया,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू।  पुरानी पेंशन बहाली योजना को लागू करने के उद्देश्य से राज्यस्तरीय आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए। हरिहरगंज प्रखण्ड राजकीय मध्य विद्यालय में संयोजक राजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक का संचालन शिक्षिका अभिलाषा कुमारी ने की। बैठक के मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह ने सभी सरकारी कर्मियों को एकजुट होने और वर्तमान सरकार से पुरानी पेंशन बहाली हेतु रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव के समय कहा था कि 'बदलो सरकार,पाओ अधिकार, उनके नारे को पूर्ण करते हुए हमें पुराने पेंशन का अधिकार, चलो मुख्यमंत्री के द्वार" के स्लोगन के साथ आगे बढ़ना है। इसी आधार पर सरकारी कर्मी अपने अधिकार के लिए मुख्यमंत्री के द्वार पहुंचेंगे। वहीं प्रांतीय प्रवक्ता दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि 01 दिसंबर 2004 के बाद से नियुक्त सभी झारखंड के सरकारी कर्मी NPS कर्मी के रूप में नामित हैं,अर्थात 60 वर्ष की उम्र तक देश व समाज के लिए कार्य करते हुए अवकाश प्राप्त करने पर पेंशन के नाम पर पुरानी पेंशन योजना नहीं बल्कि पेंशन ...

महुअरी मंदिर के भंडारे मे विधायक व पूर्व सांसद हुए शामिल, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार प्रखंड लक्ष्मीपुर पंचायत महुरी ग्राम में आज मंदिर के भंडारा के कार्यक्रम में छतरपुर पाटन विधानसभा क्षेत्र के विधायक  पुष्पा देवी एवं पूर्व सांसद पलामू भाजपा नेता मनोज कुमार भुईयां उपस्थित हुए कार्यक्रम के दौरान विधायक महोदया एवं मनोज कुमार  भुुईयां को गुलदस्ते देकर  स्वागत किया गया तथा  शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात मन्दिर में पूजा अर्चना करने के बाद डीप बोर का उद्घाटन किया  तथा ग्रामीण जनताओं के मांग पर मंदिर के चार दिवारी का घोषणा भी की इस मौके पर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक उर्फ बाबूलाल पाठक उपाध्यक्ष रामजी मिश्रा काशी प्रसाद गुप्ता भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता महेश प्रसाद जयसवाल विनोद प्रसाद सिंह मुन्ना प्रसाद सिंह जिला परिषद नरेश भुइयां चिंटू सिंह  सुजाता सिंह सुमन गुप्ता महुआरी के बिजय सिंह रामसिष सिंह सैकड़ो सम्मानित  महिलाएं एवम पुरुष उपस्थित थे

एनएच 98 को अतिक्रमणमुक्त बनाने का कार्यपालक पदाधिकारी ने शुरू की पहल,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू । नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जागों महतो ने शहरी क्षेत्र में नेशनल हाइवे किनारे आस पास के दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को तत्काल हटाने की पहल शुक्रवार से शुरू कर दी है।उन्होंने बताया कि एनएच 98 किनारे आस पास के दुकानदारों द्वारा आए दिन किए जा रहे अतिक्रमण से लोगों को हो रही परेशानियों के मद्देनजर सड़क किनारे स्थित फुटपाथी दुकानों, मुर्गा,मछली स्टॉलों को जनहित में अविलम्ब हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।ताकि आवागमन के दौरान लोगों को कठिनाइयों से निजात दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस कारण सड़क पर हमेशा जाम की स्थिति रहती है।उन्होंने सड़क किनारे किसी भी व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण करने की फिर से शिकायत मिलने पर शख्त कार्रवाई की बात कही।मौके पर सिटी मैनेजर राकेश कुमार, पुनि सह थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद थे

सफाई के अभाव में नाली जाम, शहरवासी गंदगी से परेशान ,हरिहरगंज

Image
 हरिहरगंज शहरी क्षेत्र के बंजारी मुहल्ला, धोबी मोहल्ला क्षेत्र में लोगों को समस्याओं से जूझने की नियति बन गयी है। गंदगी की भरमार, नाले की साफ-सफाई का अभाव व जल-जमाव की स्थिति से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है। मुहल्ले की बजबजाते नालियों से दुर्गंध आने लगी है। नालों की गंदगी सड़कों या घरों में घुस रहे हैं। और तो और जगह-जगह पर जलजमाव से लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इस समस्या कि लिखित व मौखिक शिकायत अनेको बार किये जाने पर पंचायत प्रतिनिधि द्वारा नाली के महज कुछ भाग के कचरा निकाल कर सड़क पर छोड़ दिया गया है। जो दुबारा नाली में ही चला गया। जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने इसकी लिखित और मौखिक शिकायत कार्यपालक पदाधिकारी को दिया था। बावजूद अभी तक कोई पहल नहीं किया गया। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। समाजसेवी राजीव रंजन अपने सहयोगियों के साथ शुक्रवार कि सुबह मोहल्ले के भ्रमण के बाद समस्या को देखते हुए कहा कि शहर की बड़ी समस्या है गंदगी ,शहरी क्षेत्र के बंजारी मोहल्ला और धोबी मोहल्ला के नालियों में कचरे का अंबार लगा हुआ है। जबकि इसी रास्ते में ...

पलामू में पाइप लाइन से होगी रसोई गैस की आपूर्ति

Image
शुरुआती दौर में विश्रामपुर, हरिहरगंज,चैनपुर,हुसैनाबाद, एवं डालटेनगंज में पाइप लाइन से गैस पहुंचाने की योजना*  जिलेवासियों के लिए गुरुवार की शाम  खुशखबरी की आहट लेकर आयी,जहां शहर के लोगों को रसोई गैस खत्म होने पर अब सिलेंडर भरवाने के लिए चिंतित होने की आवश्यकता नहीं होगी जल्द ही जिले के पांच शहरों विश्रामपुर, हरिहरगंज, चैनपुर, हुसैनाबाद, एवं डालटेनगंज में गैस  पाइप लाइन बिछाकर लोगों के घर तक गैस पहुंचाए जाने की योजना है।योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए गतिविधियां तेज कर दी गयी है। इस बाबत गुरुवार शाम को  समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त श्री शशि रंजन की अध्यक्षता एवं नगर आयुक्त श्री दिनेश प्रसाद की उपस्थिति में बैठक की गयी। बैठक में भारत  पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंधक चेतन कुमार मिश्रा ने प्रजेंटेशन के जरिए  गैस डिसटीब्यूशन को लेकर पलामू जिला में बिछाया जा रहे हैं पीएनजी गैस पाइप लाइन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।उन्होंने बताया कि  मदर स्टेशन से होटल, इंडस्ट्री,घर एवं गाड़ियों हेतु सीएनजी स्टेशन में  गैस आपुर्ति की जाएग...

अनुमण्डल स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई सम्पन्न,अवैध क्रशर को अविलंब बंद कराने का निर्देश,छतरपुर

Image
आज दिनांक 16 दिसंबर 2020 को छतरपुर अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी श्री एनपी गुप्ता की अध्यक्षता में *अनुमंडल स्तरीय खनन टास्क फोर्स* की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अनुमंडल स्तर पर अवैध खनन, अवैध क्रशर, वन पत्थर का खनन, परिवहन सहित अन्य विषयों के सम्बंध में समीक्षा की गई।  बैठक में छत्तरपुर अनुमण्डल पदाधिकारी ने वन पत्थर के अवैध उत्खनन तथा उनके क्रशर में तोड़े जाने पर रोक के लिए रेंजर व अंचल अधिकारी को थाना से समन्वय बना कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने माइंस के उत्खनन क्षेत्र की नापी करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी के क्रशर की जाँच करने व अवैध को अविलम्ब बन्द करने का निर्देश दिया। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी ने हरिहरगंज से बाहर जाने वाले हाईवा में अतिरिक्त डाला नहीं लगाने का निर्देश दिया है। ऐसा किए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।   वहीं सड़क दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए हाईवा संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे शहर में अधिकतम गति 10 से 15 रखें तथा शहर के बाहर 40 से अधिक नहीं रखने...

गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने 90 बोरा धान चुराया,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू। शहरी क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चोरी के मामले का निष्पादन नहीं होने के कारण सक्रिय चोर लगातार एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दे रहें है। सोमवार की रात चोरों ने टंडवा रोड स्थित कब्रिस्तान के समीप कृष्णा प्रसाद गुप्ता के गोदाम का ताला तोड़कर 40 बोरा धान की चोरी कर ली । गोदाम मालिक कृष्णा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इससे पहले  रविवार की रात्रि चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर 50 बैग धान चुरा लिया था।वहीं। इसकी लिखित शिकायत हरिहरगंज थाने को दी थी। कृष्णा प्रसाद गुप्ता हरिहरगंज मेन बाजार कांजी हाउस के समीप अपने घर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि गोदाम का ताला टूटा देखकर आस पड़ोस के लोगों ने जानकारी दी।  सोमवार की सुबह शहर के कई व्यवसायियों ने थाना पहुंचकर चोरी की घटना की जानकारी पुुलिस को दिया। घटना की सूचना मिलते ही हरिहरगज पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी वंश नाराायण सिंह पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी की घटना का जायजा लिया। वहीं मद्धेशिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा कुमार क्रांतिकारी ने कहा कि बार बार चोरी की घटना से शहरवासियो...

आपसी बटवारा और उत्तराधिकार नामांतरण के लिए कैम्प आयोजित करने का निर्देश,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू । उपायुक्त पलामू के निर्देशानुसार हरिहरगंज अंचल अधिकारी जागो महतो ने आपसी बटवारा एवं उत्तराधिकार नामांतरण के आधार पर नामांतरण को लेकर हरिहरगंज अंचल अंतर्गत सभी हल्का में कैम्प आयोजित करने की तिथि निर्धारित कर दी है।इस बावत सीओ ने बताया कि 16 दिसम्बर को सेमरबार पंचायत भवन,21 दिसम्बर को कुलहिया पंचायत स्तर, 28 को कटैया पंचायत भवन,4 जनवरी 2021 को अररुआ खुर्द पंचायत भवन,11 जनवरी को सरसोत भवन, 18 जनवरी को ढकचा पंचायत भवन में कैम्प आयोजित करने का निर्देश दिया है।इसे लेकर अलग अलग स्थलों पर राजस्व कर्मचारियों की प्रतिनयुक्ति की गई है।सीओ ने कैम्प की सफलता के लिए सभी पंचायत सचिवों,पंचायत प्रतिनिधियों आदि को दिशा निर्देश दिया है।

Panchayat Chunav: जानें- झारखंड में क्यों नहीं हो पा रहा पंचायत चुनाव, आखिर कहां फंसा है पेंच*

Image
रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Panchayat Chunav Date झारखंड में समय पर पंचायत चुनाव होने की रही सही आस भी अब समाप्त हो गई है। पंचायत चुनाव न होने का एक तकनीकी कारण भी है। झारखंड में राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद लंबे समय से रिक्त है, जब तक इस पद पर किसी की नियुक्ति नहीं होती चुनाव कराए नहीं जा सकते। क्योंकि पंचायत चुनाव कराने की सीधी जवाबदेही राज्य निर्वाचन आयुक्त की होती है। तकनीकी पेंच यह है कि राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति फिलहाल हो ही नहीं सकती। इसका कारण यह है कि राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति पैनल में नेता प्रतिपक्ष का होना भी जरुरी है। यह पद फिलहाल रिक्त है और राजनीतिक विवादों में उलझा हुआ है झारखंड में नेता प्रतिपक्ष का मामला विधानसभा के स्तर से पर लंबित है। मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष के लिए अपने विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का नाम प्रस्तावित किया है, जिस पर जिच की स्थिति बनीं हुई है। इस प्रकरण पर स्पीकर को निर्णय लेना है। इधर, दल बदल मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने सुनवाई भी शुरू कर दी है। बाबूलाल मरांडी समेत अन्य दो विधायकाें प्रदीप यादव औ...