पलामू में पाइप लाइन से होगी रसोई गैस की आपूर्ति
शुरुआती दौर में विश्रामपुर, हरिहरगंज,चैनपुर,हुसैनाबाद, एवं डालटेनगंज में पाइप लाइन से गैस पहुंचाने की योजना*
जिलेवासियों के लिए गुरुवार की शाम खुशखबरी की आहट लेकर आयी,जहां शहर के लोगों को रसोई गैस खत्म होने पर अब सिलेंडर भरवाने के लिए चिंतित होने की आवश्यकता नहीं होगी जल्द ही जिले के पांच शहरों विश्रामपुर, हरिहरगंज, चैनपुर, हुसैनाबाद, एवं डालटेनगंज में गैस पाइप लाइन बिछाकर लोगों के घर तक गैस पहुंचाए जाने की योजना है।योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए गतिविधियां तेज कर दी गयी है। इस बाबत गुरुवार शाम को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त श्री शशि रंजन की अध्यक्षता एवं नगर आयुक्त श्री दिनेश प्रसाद की उपस्थिति में बैठक की गयी।
बैठक में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंधक चेतन कुमार मिश्रा ने प्रजेंटेशन के जरिए गैस डिसटीब्यूशन को लेकर पलामू जिला में बिछाया जा रहे हैं पीएनजी गैस पाइप लाइन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।उन्होंने बताया कि मदर स्टेशन से होटल, इंडस्ट्री,घर एवं गाड़ियों हेतु सीएनजी स्टेशन में गैस आपुर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि गैस पाइपलाइन के माध्यम से हाउसहोल्ड को गैस कनेक्शन दिया जाएगा।उन्होंने शहर में मदर स्टेशन के निर्माण हेतु जमीन की आवश्यकता बतायी।इस पर उपायुक्त ने प्रबंधक को जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन देने की बात कही।
*सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट से लोगों को होगा फायदा:उपायुक्त*
इस बाबत उपायुक्त ने कहा कि सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगों के घर तक गैस पहुंचाई जाएगी। इस योजना से लोगों को कई प्रकार के फायदे होंगे।उन्होंने कहा कि यह गैस कनेक्शन काफी सुरक्षित एवं किफायती होगा।उन्होंने कहा कि जिले वासियों के घरों तक गैस पहुंचाने एवं इस योजना को ससमय पूर्ण करने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है।मौके पर उपरोक्त के अलावा अन्य गणमान्य उपस्थित थे
Comments
Post a Comment