शिक्षक शिव यादव ने अपने निजी खर्च से डायवर्सन निर्माण करवाया, ग्रामीणों में हर्ष
हरिहरगंज पलामू। प्रखंड से सटे दुलारे पंचायत के घुरनडीह गांव निवासी समाजसेवी शिव यादव उर्फ शिव गुरु जी ने अपने निजी खर्च से झारखंड-बिहार के बीच बहने वाली बटाने नदी पुल के विकल्प के रूप में डायवर्सन बनवाकर आवागमन चालू करवाया। देव प्रखंड से संबंधित दुलारे पंचायत के समाजसेवी सह बिशनपुर विद्यालय के शिक्षक शिव यादव की देखरेख में डायवर्सन का कार्य किया गया। श्री यादव ने बताया कि डायवर्सन बन जाने के बाद अब इस रास्ते छोटी- बड़ी वाहन भी आ-जा सकेंगे। अब लोगों को इलाज व जरूरत सामग्री के लिए इस डायवर्सन के माध्यम से सुविधा होगी । डायवर्सन नहीं रहने से देव, अंबा ब्लॉक के गोल्हा, घूरनडीह, झरना, केवल्हा, मझौली, पथरा, तेंदुई, गंगा बीगहा, आजाद बीगहा, तेतरडीह, कर्मा बलवाड़ी, बारा, दुर्गीडीह ,झरना ,दुलारे, छूछीयां आदि दर्जनों गांवों का संपर्क हरिहरगंज बाजार से टूट गया था। समाजसेवी शिव यादव के अलावे अवधेश यादव, उदय यादव, राम सुंदर यादव, श्रीकांत कुमार, विजय यादव, गणेश कुमार, बैजनाथ कुमार ,संतोष कुमार ,राजाराम भूईया ,बाबूराम महतो, राम दहीन, लल्लू यादव, लक्ष्मण भुईया ,बीनेश भुईया ,गौतम कुमार, राजेश कुमार, संतोष कुमार आदि डायवर्सन बनाने में तत्पर हैं।
Comments
Post a Comment