अररुआ कला में खुला पीपरा व हरिहरगंज का धान अधिप्राप्ति केंद्र
हरिहरगंज पलामू। प्रखंण्ड के अररुआ कला ग्राम स्थित कृष्ण कुमार सिंह के गोदाम में पीपरा और हरिहरगंज प्रखंण्ड क्षेत्र के धान (अधिप्राप्ति) क्रय केंद्र का मुखिया रिणु देवी, पंसस रामजी पासवान,अखिलेश पासवान के साथ ही क्रय प्रभारी प्रमोद कुमार राय, धान क्रय के लेखा जोखा सह पीपरा बिओ शिवनारायण उरांव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि धान खरीदी कार्य क्रय केंद्र में 31 मार्च 2021 तक की जाएगी।जिसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 1868 रुपए प्रति क्विटल तथा बोनस दर 182 रुपए क्विंटल निर्धारित है़। धान खरीदने के मानक के संबंध में उन्होंने बताया कि धान निबंधित किसान से ही खरीदा जाएगा। एसएमएस प्राप्ति के बाद टोकन निर्गत के उपरांत केंद्र पर धान खरीदा जाएगा। निबंधित किसान का आधार कार्ड, जमीन लगान रसीद, बैंक खाता प्रतिलिपि तथा मोबाइल नंबर होना आवश्यक है़। वही हरिहरगंज बीडीओ सह सीओ जागो महतो धान क्रय केंद्र पहुंचकर निरीक्षण के बाद कहा कि किसानों के धान क्रय कि राशि का भुगतान आरटीजीएस /एनईएफटी /पीएफएमएस के माध्यम से उनके बैंक खाता में किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी बिचौलियागिरी,अनियमितता और गड़बड़ी हुई तो निर्देश के आलोक में शख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने किसानों से अनुरोध करते हुए कहा कि किसान अपने धान को सरकारी क्रय केंद्र में ही बेचें। सरकार बिचौलियों की अपेक्षा करीब दोगुने दाम में किसानों से धान खरीद रही है वे इसका लाभ उठाएं। साथ ही बताया की 29 दिसंबर को हरिहरगंज प्रखंड सभागार में बैठक रखी गई है। जिसमें प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष व विभागीय कर्मी उपस्थित रहेंगे। मौके पर पैक्स अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, अरविंद पासवान,वार्ड सदस्य कर्मी देवी, शिव बैठा,कपिलदेव ठाकुर,गेंदालाल यादव,सुरेंद्र यादव, सीताराम सिंह,गुड्डू सिंह,आलमगीर आलम उर्फ टुडे समेत कई किसान उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment