हरिहरगंज नगर पंचायत में 31 मार्च 2021 तक होल्डिंग टैक्स में नहीं वसूला जाएगा जुर्माना
हरिहरगंज- हुसैनाबाद के पूर्व विधायक सह आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता के अथक प्रयास से हरिहरगंज नगर पंचायत वासियों को राहत मिली है. पूर्व विधायक के प्रयास से जुर्माना में छूट देने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग शहरी विकास अभिकरण के डायरेक्टर अमित कुमार ने पत्र जारी किया है. पत्रांक 1568 के माध्यम से बताया गया है कि 31 मार्च 2021 तक हरिहरगंज नगर पंचायत एरिया में टैक्स वसूली में जुर्माना पर रोक लगा दी गयी है. हरिहरगंज में लोगों ने पूर्व विधायक के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आभार जताया है. आभार जताने वालों में टिंकू गुप्ता, सोनू जयसवाल, गौरव कुमार, मुकेश मेहता, सुनील मेहता, दिलीप चौधरी, जितेंद्र विश्वकर्मा सहित कई लोग शामिल हैं।
Comments
Post a Comment