मसूरिया गांव में आग से झुलस कर बेटे की मौत मां गंभीर, रेफर,पिपरा

पीपरा थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव में बुधवार को आग से झुलस कर एक महिला और बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गये। जिसे हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद रेफर कर दिया। वही बच्चे की मौत रेफर होने के बाद बेहतर इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही बेटे की मौत हो गयी। जबकि महिला का स्थिति गंभीर बनी हुयी है। आग से झुलसने वाले में कृष्णा यादव की 22 वर्षीय पत्नी दौलती देवी तथा दो वर्षीय  पुत घटना का कारण अभी स्पष्ट नही हो सका है। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद ने बताया कि महिला की हालत काफी नाजुक है। करीब 80 प्रतिशत जल चुकी हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर पिपरा के थाना प्रभारी अभिजीत गौतम ने घटना के बावत अनभिज्ञता जतायी। उन्होंने बताया कि इस मामले में किसी के द्वारा अभी तक लिखित या मौखिक सूचना नहीं दी गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार