कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं : पूर्व विधायक
प्रखंड स्तरीय आजसू कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को पूर्व विधायक सह आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता के हरिहरगंज स्थित आवास पर संपन्न हो गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आजसू प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा व संचालन प्रखंड सचिव विनोद पासवान ने किया. समारोह के बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. कार्यकर्ताओं को एकजुट किए बिना पार्टी संगठन को मजबूत नहीं किया जा सकता है. साथ ही कहा कि हेमंत सरकार के उन वादों को याद कराया जाएगा, जिसे लेकर वे सत्ता में आयी थी. जनता को जगाने और सरकार की नींद उड़ाने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी 29 दिसंबर को जिला मुख्यालय में निर्धारित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भाग लेने का आह्वान किया. साथ ही नए वर्ष के स्वागत व पुराने साल के विदाई के अवसर पर कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक भोज का आयोजन किया गया है. इस मौके पर केंद्रीय प्रशिक्षक दिलीप चौधरी, जिला सह सचिव रामजी पासवान, संयोजक मंडल के अध्यक्ष प्रेम गौरव, उपाध्यक्ष अजीत सिंह, सोनू जायसवाल, जितेंद्र पासवान, रामप्रवेश भुईयां, इरशाद आलम, इस्तेखार आलम, कामेश्वर राम, शंभू यादव टुडे आलम, मदन ठाकुर, गुप्तेश्वर सिंह, अजय मेहता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Comments
Post a Comment