पत्रकार के छोटे भाई का निधन, कई लोगों ने शोक जताया ,हरिहरगंज
हरिहरगंज पलामू। प्रखण्ड क्षेत्र के खाप कटैया ग्राम निवासी पत्रकार राजीव मिश्रा के छोटे भाई 35 वर्षीय परमानन्द मिश्रा का बुधवार की रात निधन हो गया । उन्हें अचानक सीने में दर्द होने से तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने आनन-फानन में निजी वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाएं । जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। निधन की पुष्टि होते ही मृतक के पिता सेवानिवृत अभियंता विवेकानंद मिश्रा सहित परिजनों में हाहाकार मच गया । मृतक का अंतिम संस्कार गुरुवार को घाघरा बटाने नदी घाट पर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक सह आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता, आजसू के नगर पंचायत कमिटी अध्यक्ष प्रेम गौरव,आलम गिर आलम उर्फ़ टुडे, अजित पासवान,कमलेश पासवान, विनोद यादव, अरुण मिश्रा, गौतम मिश्रा, विजय मिश्रा, संजय मिश्रा, मुरारी मिश्रा, पप्पू मिश्रा , पारसनाथ सिंह, सुमन कुमार सहित कई लोग तथा स्थानीय पत्रकारों ने शोक प्रकट किया है ।
Comments
Post a Comment