आपसी बटवारा और उत्तराधिकार नामांतरण के लिए कैम्प आयोजित करने का निर्देश,हरिहरगंज

हरिहरगंज पलामू । उपायुक्त पलामू के निर्देशानुसार हरिहरगंज अंचल अधिकारी जागो महतो ने आपसी बटवारा एवं उत्तराधिकार नामांतरण के आधार पर नामांतरण को लेकर हरिहरगंज अंचल अंतर्गत सभी हल्का में कैम्प आयोजित करने की तिथि निर्धारित कर दी है।इस बावत सीओ ने बताया कि 16 दिसम्बर को सेमरबार पंचायत भवन,21 दिसम्बर को कुलहिया पंचायत स्तर, 28 को कटैया पंचायत भवन,4 जनवरी 2021 को अररुआ खुर्द पंचायत भवन,11 जनवरी को सरसोत भवन, 18 जनवरी को ढकचा पंचायत भवन में कैम्प आयोजित करने का निर्देश दिया है।इसे लेकर अलग अलग स्थलों पर राजस्व कर्मचारियों की प्रतिनयुक्ति की गई है।सीओ ने कैम्प की सफलता के लिए सभी पंचायत सचिवों,पंचायत प्रतिनिधियों आदि को दिशा निर्देश दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार