गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने 90 बोरा धान चुराया,हरिहरगंज


हरिहरगंज पलामू। शहरी क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चोरी के मामले का निष्पादन नहीं होने के कारण सक्रिय चोर लगातार एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दे रहें है। सोमवार की रात चोरों ने टंडवा रोड स्थित कब्रिस्तान के समीप कृष्णा प्रसाद गुप्ता के गोदाम का ताला तोड़कर 40 बोरा धान की चोरी कर ली । गोदाम मालिक कृष्णा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इससे पहले  रविवार की रात्रि चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर 50 बैग धान चुरा लिया था।वहीं। इसकी लिखित शिकायत हरिहरगंज थाने को दी थी। कृष्णा प्रसाद गुप्ता हरिहरगंज मेन बाजार कांजी हाउस के समीप अपने घर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि गोदाम का ताला टूटा देखकर आस पड़ोस के लोगों ने जानकारी दी।  सोमवार की सुबह शहर के कई व्यवसायियों ने थाना पहुंचकर चोरी की घटना की जानकारी पुुलिस को दिया। घटना की सूचना मिलते ही हरिहरगज पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी वंश नाराायण सिंह पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी की घटना का जायजा लिया। वहीं मद्धेशिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा कुमार क्रांतिकारी ने कहा कि बार बार चोरी की घटना से शहरवासियों में प्रशासन के प्रति असंतोष है । इस मामले को लेकर हरिहरगंज के व्यवसायी उच्च अधिकारियों से मिलने की बात कही है । चोरी की घटना की सूचना मिलने पर डब्लू गुप्ता, छोटू गोस्वामी, ओम प्रकाश साव, गुड्डू गुप्ता ,कैलाश साव सहित कई कारोबारी लोग घटनास्थल पर पहुंचें।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार