थाना दिवस पर अधिकारियों ने सुनी भूमि समस्याएं, तीन मामले का हुआ निष्पादन,हरिहरगंज
हरिहरगंज पलामू। थाना परिसर में थाना दिवस पर मंगलवार को सीओ सह बीडीओ जागो महतो और थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने अपने अधिनस्त कर्मियों की मौजूदगी में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के भूमि समस्याओं की सुनवाई की। इस दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए 5 मामलों से सम्बंधित पक्षों की बातें सुनी गयी। साथ ही कागजातों का अवलोकन के बाद तीन मामले का निष्पादन किया गया। इस संबंध में सीओ ने बताया कि शेष अन्य मामले को अगले सप्ताह जांचोपरांत निष्पादन किया जाएगा। जिसमे पहला मामला कमलेश कुमार बनाम कुसुम देवी, दूसरा मामला राजू यादव बनाम शिव यादव, तीसरा अशोक जायसवाल बनाम शिवनंदन यादव के बीच भूमि विवाद को निपटारा किया गया। वही शिवनंदन यादव को अपने जमीन पर कार्य करने का आदेश दिया गया। इस संबंध में सीओ ने बताया कि शेष अन्य मामले को अगले सप्ताह जांचोपरांत निष्पादन किया जाएगा। मौके पर एसआई वरुण कुमार, सोनू कुमार दास, एएसआई रविन्द्र कुमार, उमर खान, सीआई प्रगति प्रकाश, अंचल अमीन राकेश कुमार, राजस्व कर्मचारी दीपक पांडेय के अलावे अशोक जायसवाल,गंगा जायसवाल, शिव यादव, कमलेश यादव, अमित सिंह, अनिल शौंडिक, सोनी देवी, मनोज सिंह, राजू यादव, पपू सौंडीक आदि भी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment