सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद तिवारी को दी गयी विदाई,पड़वा

राजिव तिवारी की रिपोर्ट
पड़वा( पलामू) शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते बल्कि जिम्मेवारी  बढ़ जाता है उक्त बातें पंडवा बीईईओ अशोक कुमार ने कही वे बुधवार को मध्य विद्यालय पंडवा के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक  विनोद तिवारी के विदाई समारोह के अवसर पर बोल रहे थे कहा कि शिक्षक विद्यालय में सेवा के दौरान विद्यालय के बच्चों तक ही सीमित रहते है लेकिन रिटायर होने के बाद समाज के लोगों को जागरूक करने की जिम्मेवारी बढ़ जाती है। इस मौके पर मुख्य अतिथि  के रूप में उपस्थित बीपीओ केके द्विवेदी ने कहा कि प्रखंड के शिक्षकों को सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक विनोद तिवारी के कार्यो से सीख लेने की आवश्यकता है इन्होंने जिस तरह मध्य विद्यालय पंडवा को  सजाने सवारने का काम किया है वह सराहनीय है इससे पूर्व श्री तिवारी को उपस्थित मुख्य अतिथि अशोक कुमार व केके द्विवेदी ने शॉल ओढ़ा व उपहार देकर सम्मानित किया इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजलि सेंगर व कार्यक्रम का संचालन रामानुज प्रसाद ने किया   मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक विनोद तिवारी ने कहा कि पड़वा मध्य विद्यालय से जुड़े अभिभावकों, बच्चों व ग्रामीणों का जो स्नेह व प्यार मिला है उसको कभी भूल नहीं सकते । इस मौके पर लोहड़ा  उवि के प्राचार्य दिव्या टोपो, व्यास राम,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्ण कांत द्विवेदी, अंजलि सेंगर,
रामानुज प्रसाद, अनिल सिन्हा, व्यास राम,  सेवानिवृत प्रधानाध्यापक अखिलेश मेहता, वीरेंद्र तिवारी, शिक्षक संजय नाहर अरविंद कुमार, प्रीति तिवारी, सरिता देवी, श्री राम विश्वकर्मा, सुजाता कुमारी, रंजीत सिंह, दिनेश वर्मा, संजय महतो ,मीनाक्षी कुमारी, नंद कुमार महतो, शशि रंजन मिश्रा, सीआरपी हरिनंदन राम एवं डीलर विनोद पासवान उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत