नई शिक्षा नीति पर कालेज परिसर में एकदिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन, छतरपुर
छतरपुर - गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज सड़मा, छत्तरपुर में आज दिनांक 22/12/2020 को नई शिक्षा नीति 2020 पर एक दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के संस्थापक सचिव सत्यदेव प्रसाद अग्रवाल , निदेशक डॉ राज कुमार उजाला, प्रभारी प्राचार्य जितेंद्र कुमार एवं समाज सुधारक राजमुनी सर एवं नवीन सहाय ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया । जिससे नई शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा किया गया। इस दौरान नई शिक्षा नीति पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपना अपना विचार प्रकट किया। सचिव श्री अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को नई शिक्षा नीति का स्वागत किया जाना चाहिए। 21वीं सदी के आवश्यकतओं को ध्यान में रखकर इस नीति को बनाया गया है। जिससे गुणात्मक शिक्षा का विकास होगा। वहीं दूसरी ओर शोध को प्रोत्साहन मिलेगा। निदेशक उजाला सर ने कहा कि परंपरा और आधुनिकता शिक्षा का समावेश इस नीति में देखने को मिल रही है। सबसे पौराणिक भाषा संस्कृतिक को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रभारी प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस नीति को बनाने के लिए1.25 लाख से ज्यादा लोगों का सलाह, ग्राम पंचायत से लेकर प्रबुद्ध लोगों का सलाह एवं परामर्श के बाद इसरो के पूर्व वैज्ञानिक कस्तूरी रंजन के अध्यक्षता में बनाया गया है। इस दौरान प्रो अमित कुमार सिंह ने बताया कि विद्वानों ने समाज में जीने के लिए अनेक शिक्षा नीति बनाई है लेकिन अफसोस की बात यह है युवा अब तक अछूता रहा है। जरूरत है इसे अक्षरसः पालन करने की। साथ ही प्रो अकलेश सिंह, प्रो राजकिशोर लाल, प्रो अपराजिता प्रकाश , प्रो सूर्योदय कुमार एवं नवीन सहाय , राजमुनी सर ने भी शिक्षा नीति पर अपना विचार प्रदान किया। इस दौरान प्रो मुन्नी देवी, इंदु कुमारी, शम्भूनाथ अग्रवाल, योगेंद्र विश्वकर्मा, अरविंद , पंचम कुमार , राजेश रजक, सफल कुमार, आनंद यादव, शिव आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment