पीपरा के पूर्व सरपंच हरिहरनाथ मिश्रा के निधन पर पंचायत वासियों ने जताया शोक
हरिहरगंज पीपरा पलामू । पीपरा प्रखंड के पीपरा गांव निवासी सह पूर्व सरपंच हरिहरनाथ मिश्रा का निधन हो गया। हरिहरनाथ मिश्रा के निधन पर पीपरा पंचायत सहित पीपरा गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व सरपंच के निधन पर विनोद मिश्रा, सुशील मिश्रा, मारकंडे मिश्रा, पंकज मिश्रा, चंद्रिका मिश्रा, मंटू मिश्रा, भोला मिश्रा आदि ने दुख प्रकट किया। मारकंडे मिश्रा ने पूर्व सरपंच हरिहरनाथ मिश्रा की मौत को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उनके निधन की खबर सुन कर पहुंचे लोगों ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। मृतक पूर्व सरपंच हरिहरनाथ मिश्रा का अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान घाट पर किया गया। जिनका मुखाग्नि उनके पुत्र ब्रह्मदत्त मिश्रा ने दिया।
Comments
Post a Comment