29 दिसंबर को आजसू पार्टी के जिला स्तरीय बैठक में हरिहरगंज से हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल,हरिहरगंज
हरिहरगंज पलामू। आजसू हरिहरगंज नगर पंचायत कमेटी तथा प्रखंड कमेटी की संयुक्त बैठक सोमवार को पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के आवास पर हुई । इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा तथा संचालन प्रखंड सचिव विनय पासवान ने की ।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय प्रशिक्षक दिलीप चौधरी शामिल हुए ।कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता को केंद्रीय उपाध्यक्ष तथा पलामू जिला प्रभारी बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसके लिए केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो को बधाई दिया । साथ ही हेमंत सरकार कि 1 वर्ष पूरे होने व वादाखिलाफी और सरकार के विफलताओं को लेकर ,29 दिसंबर को जिला मुख्यालय में निर्धारित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया । नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम गौरव के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक समाप्त की गई ।इस अवसर पर जितेंद्र पासवान, सोनू जायसवाल, रामजी पासवान ,कामेश्वर राम, राजेश विश्वकर्मा ,इरशाद आलम, गुप्तेश्वर सिंह, नकुल पासवान, निक्कू राज, गोलू सिंह, परमजीत सिंह , इस्तेखारआलम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment