सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत,हरिहरगंज
हरिहरगंज पलामू। थाना क्षेत्र के भगत तेन्दुआ एनएच 98 पर अज्ञात वाहन के चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल 25 वर्षीय रोहित कुमार सिंह की इलाज के लिए बनारस ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई।इसकी जानकारी देते हुए हरिहरगंज के पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि वह बिहार के औरंगाबाद जिले नवीनगर थाना अंतर्गत सलैया मेघा बिगहा ग्राम निवासी बीरेंद्र सिंह का पुत्र बताया गया है। बताया जाता है कि वह रविवार की रात्रि 8 बजे बाइक से वापस अपने घर जा रहा था।इसी दौरान यह घटना घटी।मौके पर आस - पास के लोगों ने उसे हरिहरगंज सीएचसी में भर्ती कराया।किन्तु स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए उसे तत्काल रेफर कर दिया।बाद में इलाज के लिए बनारस जाने के क्रम में मौत हो गई।
फोटो। हरिहरगंज स्वस्थ केंद्र का फोटो
Comments
Post a Comment