सफाई के अभाव में नाली जाम, शहरवासी गंदगी से परेशान ,हरिहरगंज


 हरिहरगंज शहरी क्षेत्र के बंजारी मुहल्ला, धोबी मोहल्ला क्षेत्र में लोगों को समस्याओं से जूझने की नियति बन गयी है। गंदगी की भरमार, नाले की साफ-सफाई का अभाव व जल-जमाव की स्थिति से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है। मुहल्ले की बजबजाते नालियों से दुर्गंध आने लगी है। नालों की गंदगी सड़कों या घरों में घुस रहे हैं। और तो और जगह-जगह पर जलजमाव से लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इस समस्या कि लिखित व मौखिक शिकायत अनेको बार किये जाने पर पंचायत प्रतिनिधि द्वारा नाली के महज कुछ भाग के कचरा निकाल कर सड़क पर छोड़ दिया गया है। जो दुबारा नाली में ही चला गया। जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने इसकी लिखित और मौखिक शिकायत कार्यपालक पदाधिकारी को दिया था। बावजूद अभी तक कोई पहल नहीं किया गया। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। समाजसेवी राजीव रंजन अपने सहयोगियों के साथ शुक्रवार कि सुबह मोहल्ले के भ्रमण के बाद समस्या को देखते हुए कहा कि शहर की बड़ी समस्या है गंदगी ,शहरी क्षेत्र के बंजारी मोहल्ला और धोबी मोहल्ला के नालियों में कचरे का अंबार लगा हुआ है। जबकि इसी रास्ते में दुर्गा मंदिर, बंजारी मस्जिद अवस्थित है। इस रास्ते छोटी बड़ी सैकड़ों गाड़ियां रोज गुजरती है। साथ ही श्री राजीव ने कहा कि नाली की गंदगी की समस्या को सरकारी स्तर पर जल्द निराकरण नहीं निकाला गया तो मोहल्ले वासी सड़क को अवरुद्ध कर देंगे। मोहल्ले वासियों ने अभिलंब नाली की सफाई की मांग प्रशासन से की है। मांग करने वालों में गोपाल प्रसाद, डायमंड अली,मो खुर्शीद, नईम हाफिज, जासमुद्दीन ,मो शब्बीर ,मो सगीर ,मो ऐजाज मो बल्ली,मो  गुड्डू,मो तेजमूल, शंभू यादव, विजय सोनी, मनोज कुमार, अजीत कुमार, कृष्णा कुमार साव, दिनेश कुमार ,धर्मेंद्र यादव आदि का नाम शामिल है।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार