विधायक कमलेश सिंह के पहल पर पीपरा प्रखंड के किसानों के बीच चना बीज का वितरण कराया
हरिहरगंज पीपरा पलामू। पीपरा थाना परिसर में हरिहरगंज- हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश कुमार सिंह के पहल पर बुधवार को टीआरएफ योजना अंतर्गत चना बीज प्रत्यक्षण के लिए वितरण किया गया। प्रखंड कृषि सलाहकार समिति के अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह, जीप प्रतिनिधि संदीप पासवान, जनसेवक संजीव कुमार, सरैया पंचायत के मुखिया मीना देवी द्वारा पीपरा प्रखंड के सरैया पंचायत के बिश्रामपुर, बाराबानाडीह, शोभीचक जबकि दलपतपुर पंचायत अंतर्गत धुसरुआ, चपरवार, भीतिहा गांव के किसानों के बीच 24 क्विंटल चना बीज का वितरण किया गया। मौके पर कृषि सलाहकार समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह व जिप प्रतिनिधि संदीप पासवान, मुखिया मीना देवी ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं। इन्हें सरकारी योजना का लाभ मिलना ही चाहिए। मौके पर बबलू कुमार सिंह, एनसीपी प्रखंड अध्यक्ष भगवती सिंह, युवा प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह डॉ विजय कुमार, बिंदेश्वरी यादव, राजेंद्र यादव, अरुण सिंह, धनंजय सिंह, डॉ दशरथ सिंह, कृष्णा साव, सहेद्र दुबे, सत्येंद्र सिंह के अलावे कई कृषि मित्र उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment