समाजसेवी राजीव रंजन ने बंजारी व धोबी मोहल्ला के नालियों को करायी सफाई ,हरिहरगंज

हरिहरगंज पलामू । जनप्रतिनिधि या सरकारी मदद का इंतजार किए बिना स्वयं के खर्च पर युवा समाजसेवी राजीव रंजन ने बंजारी व धोबी मोहल्ला के नालियों को करायी सफाई। राजीव रंजन ने स्वयं के खर्चे से उक्त दोनों जगहों का नाली व गंदगी साफ करवायी। राजीव रंजन ने बताया वर्तमान में बंजारी व धोबी मोहल्ला नाले की साफ-सफाई का अभाव व जल-जमाव की स्थिति से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा था। मोहल्ले की बजबजाते नालियों से दुर्गंध आ रही थी। नालों की गंदगी सड़कों या घरों में घुस रहे थे। और तो और जगह-जगह पर जलजमाव से लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया था। शहरवासियों ने बताया कि इस समस्या कि लिखित व मौखिक शिकायत अनेको बार किये जाने पर पंचायत प्रतिनिधि तथा कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत कराया गया था। जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने थक हार कर इस समस्या से समाजसेवी राजीव रंजन को अवगत कराया। राजीव रंजन ने नाली की समस्या से अवगत होने के बाद अपने निजी खर्च से बंजारी व धोबी मोहल्ला के नालियों की सफाई करायी। नाली के सफाई हो जाने के बाद मोहल्ले वासियों ने राजीव रंजन के प्रति आभार जताते हुए खुशी का इजहार किया। खुशी का इजहार करने वालों में मो डायमंड अली, मो एजाज, मो तेजूमल, मो सगीर, अर्जुन जायसवाल, गनौरी साव, अशोक गुप्ता, सत्तार मियां, दिनेश स्वर्णकार, विजय शौंडिक, गोपाल प्रसाद, धर्मेंद्र यादव, शंभू यादव  आदि का नाम शामिल है।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार